नीमच

नीमच के मोड़ी में जमीन विवाद के चलते गला रेतकर हत्या

जिला मुख्यालय नीमच से 14 किलोमीटर दूर जावद तहसील के मोड़ी गांव में आज सुबह 8 बजे जमीन विवाद में एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी वहीं उसकी पत्नी भी गंभीर घायल हुईं। 

मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह जगदीश पिता भेरूलाल जायसवाल अपनी बीमार पत्नी मुन्नी बाई को लेकर इंजेक्शन लगवाने अस्पताल ले जा रहा था तभी पिपली चौक पर पदम सिंह पिता बने सिंह राजपूत, रघुनाथ सिंह पिता बने सिंह राजपूत व उ पत्नी, मां ने रास्ता रोककर तलवार से जगदीश पर वार कर दिया। जिससे गर्दन पर तलवार लगने से मौके पर ही जगदीश की मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी मुन्नी बाई भी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उदयपुर रैफर किया गया।

मृतक जगदीश के भतीजे अशोक जायसवाल ने इस प्रतिनिधि को बताया कि जगदीश के घर के पास मेन रोड़ पर लगभग एक हजार स्क्वायर फीट का भूखण्ड है। जिसकी रजिस्ट्री काका जगदीश के नाम है जिसका दो साल से विवाद चल रहा है। पुलिस में एफआईआर भी दर्ज है व पंचायत में भी मामला चल रहा है। आज सुबह राजपूत परिवार के चार लोंगो ने ग्राम मोड़ी के पिपली चौक पर काका जगदीश की हत्या कर दी व काकी मुन्नी बाई को भी गंभीर चोट लगी है।

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। तभी वस्तु स्थिति का पता चलेगा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश ने बताया कि थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी सहित पुलिस की दो टीम मौके पर पहुंच गई है आरोपियों को नामजद कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। धारा 302 व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लेंगे।

Related Articles

Back to top button