नीमचबिजनेस

नीमच: कैट द्वारा ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ अभियान

नीमच। ऑनलाइन व्यापार की नीतियों के कारण त्योहार पर भी बाजार सुने दिख रहे हैं ।अगर इसी तरह ऑनलाइन व्यापार होने लगा तो आने वाले 2 से 5 सालों में छोटे दुकानदार अपना व्यापार व्यवसाय बंद करने पर मजबूर हो जाएंगे। इस गंभीर विषय पर चिंता करते हुए नीमच की व्यापारी संस्था कैट द्वारा नीमच नगर के सभी प्रमुख बाजारों के दुकानों पर पोस्टर लगाकर ऑनलाइन खरीदी का विरोध कर और त्योहारी सीजन में ग्राहकों से बाजार की रौनक बढ़ाने के लिए बाजार में जाकर सामान खरीदने के लिए विनम्र अपील की गई । इस अभियान में कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गांधी, जिला अध्यक्ष दीपक आसनानी, सचिव प्रशांत गोयल , सह सचिव मनोज माहेश्वरी, सह सचिव मयूर तलरेजा, उपाध्यक्ष राजेश सोनी, कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, गौरव चोपड़ा, विकास सरावगी जीटी, आदित्य मेहता ,अमित माहेश्वरी, सुशील गट्टानी, विशाल मालानी, हिमांशु तालरेजा, मनोज गुड्डू जैन सुंदरम, मुकेश पाटीदार, प्रियेश अग्रवाल, सौरभ जिंदल तथा किराना व्यापारी संघ, इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन, मोबाइल एसोसिएशन, रेडीमेड गारमेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button