नीमच

नीमच क्षेत्र में तस्कर कमल राणा की टीम का फिर से बढ़ रहा दबदबा

नीमच। नीमच क्षेत्र के अफीम और डोडाचूरा जैसे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त कमल राणा की टीम क्षेत्र में एक बार फिर से सक्रिय हो गई है।
नीमच मंदसौर जिला मादक पदार्थों की तस्करी का शुरू से ही केंद्र बिंदु माना जाता रहा है। वहीं क्षेत्र में कई बड़े तस्कर अपनी अपनी टीम के माध्यम से अवैध डोडाचूरा और अफीम एकत्र कर बल्क में इसकी तस्करी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में कर मोटा माल कूटने में लगे रहते है। राजस्थान और मप्र की सीमा से सटे होने से नीमच के कई तस्कर आसानी से जोड़ तोड़ कर अपने मंसूबे कामयाब करने में सफल भी हो जाते है।
ग्रामीण सूत्रों के अनुसार क्षेत्र में इन दिनों कमल राणा की टीम राजनीतिक संरक्षण प्राप्त कर फिर से सक्रिय हो चुकी है। टीम के दलाल गांव गांव घूम कर जगह जगह से काश्तकारों कम दाम में माल एकत्र कर रहे है। इनकी वर्तमान टीम बड़ी बड़ी खेप उतारने की तैयारियों में जुट गई है। वहीं पुलिस की नज़रों से बचकर डीलिंग भी करने के लिए नए नए युवाओं को मोहरा बनाया जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि हाल ही में निपटे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनाव लड़कर जीत चुके एक नेताजी के मार्गदर्शन में यह टीम बड़ी ही चालाकी से काम कर रही है।

Related Articles

Back to top button