नीमच
नीमच जिला पंचायत के वार्ड नं 3 के त्रिकोणीय मुकाबले में पाटीदार समाज के मतदाताओं की रहेगी निर्णायक भूमिका

नीमच जिला पंचायत के वार्ड नं 3 के त्रिकोणीय मुकाबले में पाटीदार समाज के मतदाताओं की रहेगी निर्णायक भूमिका
नीमच। नीमच जिला पंचायत के वार्ड नं 3 में बड़ा ही त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है, तीनो उम्मीदवार बढ़ चढ़ कर अपने चुनावी दंगल में जी जान लगा है। यह वार्ड तीनों ही प्रत्याशियों के लिए प्रतिष्ठा का बन का बना हुआ है। एक तरफ कांग्रेस की जनकबाला धाकड़ इस वार्ड में सेंधमारी की तैयारी में जुटी है तो दूसरी तरफ भाजपा की उम्मीदवार पूजा पाटीदार पूरे दमखम से जनता के बीच जा रही है। वही सुगनाबाई पुरण अहीर ने कई वर्षों से इस क्षेत्र में जनपद में अध्यक्ष रहते हुए अनेको विकास कार्य किये है।
इस वार्ड के समीकरण में निर्णायक सिद्ध हो सकते है 8000 से ज्यादा पाटीदार वोटर्स। जिस प्रत्याशी की और इनका रहेगा झुकाव उसकी नैय्या लग सकती है पार।