होम
नीमच जिले की नयागांव चौकी और स्कूली छात्राएं, जब शिक्षक ने किया ये घिनौना काम तो भड़क गए परिजन, पुलिस तक पहुंचकर दर्ज कराया विरोध,

देवयानी शर्मा
नयागांव। शासकीय हायर सेकेंडरी विधालय नयागांव में शनिवार सुबह छात्राओं ने हंगामा कर दिया। जैसे ही सुबह 10.30 बजे स्कूल में छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाला शिक्षक पहुंचा वैसे ही छात्राओं के सब्र का बांध फूट पड़ा और छात्राओं ने हंगामा शुरू कर दिया। छात्राओं के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। स्कूल के शिक्षक श्यामसुंदर नारायणवाल पर कार्रवाई की मांग की, लेकिन कार्रवाई के लिए पुलिस के लेट पहुंचने पर आक्रोषित छात्र-छात्राओं ने शिक्षक की कार को क्षतिग्रस्त कर दिया।
वहीं प्राचार्य सीमा सोनी के खिलाफ भी स्कूली छात्र-छात्राओं में भारी आक्रोश था। इसके बाद शिक्षक को पुलिस के सुपूर्द किया गया। पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर अन्य धाराओ मैं जांच शुरू की है।