नीमच

नीमच जिले में दर्दनाक सड़क हादसा, मोटरसाइकिल पर सवार हुए नंदकिशोर मेघवाल, रास्ते में जैसे ही बढ़े आगे तो हो गई ये भयानक घटना, हादसा होते ही मची अफरा-तफरी, सूचना मिलते ही गांव में पसरा मातम,

द्ड़ोली। नीमच-सिंगोली सड़क और सुबह सूरज की पहली किरण और एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति तभी रास्ते में आया मौड़ अचानक से सामने आया अज्ञात वाहन तब घटी एक दुर्घटना में परिवार का एक सीतारा हो गया अस्त। बताते हैं कि दड़ोली से आगे डिकेन की तरफ लक्ष्मीपुरा के पास दरगाह के समीप मौड़ पर सुबह एक मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।  डिकेन पुलिस के मुताबिक मृतक जावद निवासी नंदकिशोर मेघवाल बताया जा रहा है। मामला डिकेन पुलिस चोकी क्षेत्र का है। बताते हैं घटना की जानकारी लगने के बाद मार्ग पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी तथा दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को पुलिस सहायता से पहले डिकेन सरकारी अस्पताल और बाद में नीमच ले जाया गया है। डिकेन पुलिस चौकी पर पदस्थ अर्पिता बोहरा ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतक नंदकिशोर मेघवाल जावद निवासी है। अभी जरूरी कार्यवाही की जा रही है

Related Articles

Back to top button