विविध

*नेहरू युवा केन्द्र और राष्ट्रीय सेवा योजना महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज के तत्त्वावधान में जिलास्तरीय युवा उत्सव का आयोजन*

*युवाओं ने रखा 2047 के विकसित भारत का ब्लू प्रिंट*

 

*नेहरू युवा केन्द्र और राष्ट्रीय सेवा योजना महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज के तत्त्वावधान में जिलास्तरीय युवा उत्सव का आयोजन*

IMG 20221015 WA0047 01a77002

 

*हरफनमौला कलाकार अमित कुमार चेचानी सहित कई प्रतिभाओं ने दी प्रस्तुतियां*

 

चित्तौड़गढ़ 15 अक्टूबर(लाइव स्टोरी-अमित कुमार चेचानी)।  विकसित भारत की परिकल्पना को लेकर जिले के युवाओं ने परिकल्पनाओं की नई सोच और आयामों के साथ उड़ान भरी। अपने विचारों, कुंची, कला और फोटोग्राफी के कमाल के साथ 2047 के विकसित भारत का ब्लू प्रिंट श्रोताओं के समक्ष रखा।  नेहरू युवा केन्द्र चित्तौड़गढ़ और राष्ट्रीय सेवा योजना महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय के तत्वावधान में विकसित भारत का लक्ष्य विषयक आयोजित जिला युवा उत्सव का आयोजन शनिवार को महाराणा प्रताप सभागार पीजी कॉलेज में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अथिति के रूप में जिला प्रमुख डॉ. सुरेश कुमार धाकड़ और सांसद प्रतिनिधि के रूप में श्रवण सिंह राव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य गौतम कुमार कूकड़ा ने की। 

 

आयोजक संस्था नेहरू युवा केन्द्र चित्तौड़गढ़  के जिला समन्वयक सुमित यादव ने बताया कि 6 विषयकों समूह नृत्य, युवा संवाद, भाषण प्रतियोगिता, काव्य लेखन, चित्रकला तथा मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। विभिन्न प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम स्थान पर समूह नृत्य में कोमल एवं ग्रुप युवा संवाद में लोकेश गौड़, हर्षिता, ममता , अक्षिता , मोबाइल फोटोग्राफी में कमलेश डांगी, भाषण में आकाश टांक,चित्रकला में जसवंत बहादुर , स्वरचित कविता लेखन में लोकेश गौड विजेता रहे। 

कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नरेंद्र गुप्ता  ने किया।  

द्रौपदी चीरहरण के दृश्य को नृत्य नाटिका के माध्यम से किया सजीव समूह नृत्य के अंतर्गत कोमल एवं ग्रुप ने महाभारत के द्रोपदी चीर हरण का दृश्य नृत्य के माध्यम से पेश किया। इसी क्रम में राजस्थानी नृत्य कालबेलिया नृत्य मराठी नृत्य आदि का भी खूबसूरत प्रदर्शन किया गया।

 

*जिले के 4 यूथ आइकन का सम्मान*

 

युवा उत्सव में जिले के 4 यूथ आइकन युवाओं को संम्मान किया गया। विपरीत परिस्थितियों और कुछ अलग करने के कारण इन युवाओं का चयन किया गया। चयनित युवाओं में डॉ. अरुण चौधरी, उज्जवल दाधीच, बी के लड्डा तथा छात्रसंघ अध्यक्ष भरत मेनारिया मंच पर प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित रहे।

 

*इन्होंने भी दी मंच पर सुंदर प्रस्तुतियां*

 

कार्यक्रम में मेवाड़ी भाषा के कवि सोहन लाल चौधरी, कवि नंदकिशोर निर्झर, नेहरू युवा केंद्र के भरत, स्थानीय गायक व आकाशवाणी कलाकार अमित चेचानी, महाविद्यालय की छात्रा खुशी सोनी आदि ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

Related Articles

Back to top button