नॉर्थ गुजरात यूनिवर्सिटी, पाटन में आमेटा को बेस्ट प्रेजेंटर अवार्ड

नॉर्थ गुजरात यूनिवर्सिटी, पाटन में आमेटा को बेस्ट प्रेजेंटर अवार्ड
चित्तौड़गढ़(अमित कुमार चेचानी)। मेवाड़ विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग में सहआचार्य डॉ. सतीश कुमार आमेटा को नॉर्थ गुजरात यूनिवर्सिटी पाटन में प्रो. सुरेश आमेटा डायमंड जुबली सेलब्रेशन के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में अपने शोध कार्य के उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण के लिए देश के विभिन्न भागों से आयें प्रतिभागियों में से बेस्ट प्रेजेंटर अवार्ड से सम्मानित किया गया । ग़ौरतलब है कि डॉ. सतीश कुमार आमेटा पूर्व में भी गाजर घाँस पर अपने उन्नत शोध एवं पर्यावरण संरक्षण पर किये गये कार्यो के लिए राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर कई पुरस्कार यथा सीनियर साइन्टिस्ट अवार्ड, पर्यावरण मित्र पुरस्कार आदि प्राप्त कर चुके है एवं सेटिस्फेक्शन संस्था के संस्थापक के रूप में अरावली पर्वतमाला की वन सम्पदा के संरक्षण में अमूल्य योगदान दे रहे है । डॉ. आमेटा की इस उपलब्धि पर मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार गदिया ने भी हर्ष व्यक्त किया एवं अपनी शुभकामनाएँ सम्प्रेषित की ।