राजस्थान

पत्रकारों ने नगर की स्वंयसेवी संस्था हेल्प सोसायटी के पदाधिकारियों का किया अभिनन्दन

 

निम्बाहेड़ा 1 मई

नगर की स्वंय सेवी सस्था हेल्प सोसायटी के तत्वावधान में आदर्श काॅलोनी स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मांगलिक, भवन परिसर में 29 अप्रैल से 5 मई तक 7 दिवसीय चल रहे समर कैम्प में रविवार को सांय नगर के पत्रकारो द्वारा अवलोकन कर संस्था द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कला कौशल की जानकारी ली।

IMG 20220501 WA0060इस दौरान पत्रकार संतोष जैन की पहल पर नवाचार करते हुए इस प्रकार के सराहनीय कार्यो के लिए हेल्प सोसायटी की अध्यक्षा एकता सोनी सहित समस्त पदाधिकारियों का मोतियों की माला भेट कर एवं शाॅल ओढ़ाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। वरिष्ठ पत्रकार भजन जिज्ञासु, जे.एम.जैन., बी एम राठी तथा संतोष जैन, एवं आनंद सालेचा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए हेल्प सोसायटी के कार्यो की प्रशंसा की एवं संस्था द्वारा समय समय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजित कर क्षेत्र कीं छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने एवं स्वरोजगार बढ़ाने के उदेश्य से जो विभिन्न गतिविधिया एवं नवाचार करने हेतु हेल्प सोसायटी को बधाई एवं शुभकामनाए दी। प्रारम्भ में हेल्प सोसायटी के पदाधिकारियों ने पत्रकारो को उपरना ओढ़ाकर स्वागत अभिनन्दन किया।इस अवसर पर खुर्शीद एजाजी, मनोज सोनी, वजाहत खान, दिलीप पारख, ललित जैन, जाकिर हुसैन, एस एस अग्रवाल,, फैसल खान, रिंकू आमेटा, अशरफ मेव, समीर खान, मीनू आमेटा एवं अजय सोमाणी उपस्थित रहे थे।IMG 20220501 WA0062

इस अवसर पर संस्था की उपाध्यक्ष आशा राठौड़, सचिव जया सिंघवी, कोषाध्यक्ष ममता काला, सह सचिव सुनीता पारख, महिला सशक्तीकरण डाॅय संगीता बंसल, अल्का जैन, भावना जैन, बबीता शर्मा, चंदा जैन, तनुजा पामेचा, दुर्गा कुमावत, ज्योति अग्रवाल, करूणा खेरोदिया, कविता आहुजा, मीनु छाजेड़, भावना जैन, सीमा पारख, सीमा कोचेटा, निहारिका राजोरा, करूणा जैन, रितिका कीमती पारख, शर्मिला लढ़ा, पदाधिकारी, कैम्प में भाग लेने वाले प्रतिभागी एवं प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button