धर्म/कर्म

परंपरागत तरीके से मनाया गया बिजयपुर ग्राम में अन्नकूट महोत्सव

परंपरागत तरीके से मनाया गया बिजयपुर ग्राम में अन्नकूट महोत्सव 

चित्तौड़गढ़/ बिजयपुर।दिनांक 26 अक्टूबर 2022 बुधवार ग्राम पंचायत बिजयपुर में मनाया गया। बिजयपुर के सरपंच श्री श्याम लाल शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के सबसे बड़े गांव बिजयपुर में परंपरागत तरीके से विभिन्न मंदिरों पर अनुकूल महोत्सव मनाया गया तथा शाम को बैलों की पूजा कर खेकरें का त्यौहार मनाया गया।  बिजयपुर गांव के नरसिंह द्वारा में महंत श्री वैष्णव दास जी महाराज के सानिध्य में लक्ष्मीनाथ भगवान के मंदिर में, माहेश्वरी समाज एवं सदर बाजार श्री चारभुजा नाथ मंदिर में, स्वर्णकार समाज एवं महादेव जी के मंदिर पर ब्राह्मण समाज द्वारा अन्नकूट महोत्सव का आयोजन कर सब्जी एवं विभिन्न प्रकार का प्रसाद वितरण किया गया।  इसी के साथ श्री चारभुजा नाथ मंदिर में 56 भोग स्वर्णकार समाज द्वारा चढ़ाया जाकर प्रसाद वितरण किया।  रात को माली मोहल्ला स्थित परंपरागत तरीके से बैलों की पूजा कर खेकरें त्यौहार मनाया गया। आधुनिकता के दौर में बैलों का महत्व कम हो गया परंतु किसान वर्ग आज भी बैलों की परंपरागत पूजा कर आज भी खेती के विभिन्न कामों में उनका सहारा लिया जाता है। जिसके कारण इस विशेष मौके पर साज सजा कर रंग रोगन किया जाता है एवं पूजा अर्चना की जाती है अगले दो दिनों में जाट समाज द्वारा श्री चारभुजा नाथ के मंदिर पर एवं सभी ग्राम वासियों की ओर से श्री मोती दास जी महाराज की मंडी पर अन्नकूट का आयोजन किया जाएगा। 

Related Articles

Back to top button