परशुराम सेना मातृ शक्ति सांस्कृतिक संध्या 2 मई को।

नीमच_ जिला अ भा. परशुराम सेना द्वारा आयोजित परशुराम जन्मोत्सव अवसर
पर कार्यक्रमों में 2 मई सोमवार को महिला शक्ति प्रकोष्ठ द्वारा शाम 5 बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है।
परशुराम सेना महिला शक्ति की सांस्कृतिक संध्या 2 मई को नीमच जिला परशुराम सेना द्वारा आयोजित परशुराम जन्मोत्सव अवसर पर कार्यक्रमों में 2 मई सोमवार को महिला शक्ति प्रकोष्ठ द्वारा शाम 5:00 बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है। महिला प्रकाश संरक्षक श्रीमती संगीता शर्मा श्रीमती सुनीता भारद्वाज के निर्देशन में जिला अध्यक्ष श्रीमती किरण शर्मा संयोजिका जिला प्रभारी श्रीमती जोशी जिला सचिव श्रीमती शशि शर्मा एवं महिला कार्य कारिणी परशुराम मातृ शक्ति सेना ने बताया की 2 मई 2022 को सांयकाल 5 बजे से महिलाओं की सांस्कृतिक
में ब्राह्मण बालक ,बेटियां और महिलाएं भजन, गीत मौलिक कविता पाठ, देशभक्ति गीत, शास्त्रीय नृत्य, तबला वादन, फ्ल्यूट वादन , हारमोनियम वादन , पियानो वादन इत्यादि टेलेन्ट सर्च काम्पिटीशन में भाग भाग लेने वाले विजेता ,उपविजेता और सहविजेता के आकर्षक पुरूस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। परशुराम सेना द्वारा 3 मई 2022 मंगलवार को प्रात 8 बजे* अनंमंगल बालाजी गांधी वाटिका से भव्य वाहन रैली व शोभायात्रा का आयोजन होगा।
वही परशुराम धाम पर मंडप 11 बजे एवं धर्मसभा 11ः15 बजे से होगी। तत्पश्चात ऋषि प्रसाद* *(महाप्रसादी) 12ः30 बजे होगा। शहर व जिले के सभी विप्र जन को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।