नीमच

परिवार नगर एवं देश की उन्नति सुख शांति व खुशहाली की कामना के साथ महिलाओं ने श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया दशामाता का पर्व व्रत रखकर पीपल माता की पूजा अर्चना कर मांगी मन्नत लिया बड़ों का आशीर्वाद

*परिवार नगर एवं देश की उन्नति सुख शांति वं खुशहाली की कामना के साथ महिलाओ ने श्रृद्धा और उत्साह के साथ मनाया दशामाता का पर्व*

*व्रत रखकर पीपल माता की पूजा अर्चना कर मांगी मन्नत लिया बड़ों का आशीर्वाद*

*सिंगोली-* नगर सहित अंचल मे महिलाओ ने पारम्परिक तरीके से दशामाता का वृत रखकर घर परिवार नगर एवं देश मे सुख शांति और खुशहाली की कामना के साथ श्रद्धा और उत्साह से दशा माता का पर्व मनाया इसके लिए रविवार सुबह से ही नगर और ग्रामीण अंचल में महिलाओ ने एकत्रित होकर पीपल माता की पुजा अर्चना की और दशा माता की कथा सुनी और पूजा अर्चना के बाद अपने से बड़ों का आशीर्वाद लिया इस अवसर पर महिलाएं घर से गुड़ की लापसी ओर चावल बना कर लाती है और माता पीपल के भोग लगा कर उसकी विधी विधान से पुजन अर्चना करती है। नगर की बुजुर्ग महिलाओ ने बताया की आज के दिन महिलाएं वृत रखते हुए परिवार,नगर,एवं देश की उन्नती ओर सुख शांति की कामना करती है। साथ ही पीपल माता से प्रार्थना करती हे की प्राणी मात्र रोग शोक से मुक्त रहे और निरोगी रहें। यही महत्व है आज के इस पर्व को मनाने का नगर और अंचल मे जगह जगह पीपल के वृक्ष की पुजा करने का क्रम दिनभर चलता रहा। इस पर्व को लेकर महिलाओ मे उत्साह भी देखा गया

Related Articles

Back to top button