नीमच
परीक्षा को उत्सव बनाएं विद्यार्थी।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा के ई लाइब्रेरी कक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “परीक्षा पे चर्चा-2022” कार्यक्रम का डिजिटल आयोजन किया गया।परीक्षा के समय होने वाले तनाव,समय की अल्पता और महत्ता के प्रबंधन के मार्गदर्शन हेतु माननीय प्रधानमंत्री द्वारा यह आयोजन अत्यंत परीक्षा उपयोगी है।मोदी जी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उत्सवों के समय परीक्षाओं का समय होता है,यदि ऐसे समय मे परीक्षा को ही उत्सव मान लिया जाए तो परीक्षा उत्साह का विषय हो जाएगी।प्रधानमंत्री जी के प्रेरक उद्बोधन का लाभ रामपुरा महाविद्यालय के समस्त छात्रों ने भी प्राप्त किया।इस आयोजन पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.जाकिर हुसैन बोहरा,प्रशासनिक अधिकारी डॉ. बलराम सोनी, डॉ. सारा अत्तारी सहित समस्त स्टॉफ भी उपस्थित रहा।