पशुओं में हो रही लम्पी वायरस नामक बीमारी को लेकर कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने जिला कलेक्टर से की चर्चा ग्राम जाट में लम्पी वायरस से एक गाय की हुई मौत

*पशुओं में हो रही लम्पी वायरस नामक बिमारी को लेकर कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने जिला कलेक्टर से की चर्चा*
*ग्राम जाट में लंपी वायरस से एक गाय की हुई मौत*
नीमच । जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष एवं जावद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने सोमवार को नीमच जिलाधीश से पशुओं में हो रही लम्पी वायरस नामक बिमारी को लेकर चर्चा की। श्री अहीर ने बताया की यह एक प्रकार का वायरस है जो पशुओं में तेजी से फैल रहा है इसमें पशुओं के शरीर पर फफोले हो जाते है। नीमच जिले में भी गायो में यह वायरस पाया गया है। कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर ने कहा कि पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सक नहीं है जिससे पशु पालको को अपने पशुओं का उपचार निजी चिकित्सालयों में करवाना पड़ रहा है जहां पर पशुपालको को लम्पी वायरस बिमारी के उपचार के लिए 200 रूपये दे कर इंजेक्शन (वैक्सीन) लगवाना पड़ रही है। गायों में यह वायरस तैजी से फेल रहा है, हाल ही में राजस्थान में भी कई गाये इस बिमारी की चपेट में आ चुकी है। जावद विधानसभा के ग्राम जाट में एक किसान की गाय की लंपी वायरस से मौत हो गई है एवं अन्य पशु भी बीमार है। ग्राम जाट में पशु चिकित्सक उपलब्ध नही है जिससे गो पालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है किसान अपने पशुओं का स्वयं देशी पद्धति से उपचार कर रहे है। भविष्य में नीमच जिले में इस प्रकार की बिमारी तेजी से ना फेले एवं पशु चिकित्सक (जांच अधिकारी) को पदस्त करने हेतु एवं इस बिमारी को रोकने एवं उचित उपाय हेतु नीमच कलेक्टर से चर्चा की जिस पर जिला कलेक्टर ने श्री अहिर को आश्वस्त किया कि उक्त बीमारी को लेकर शासन गंभीर है और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं