पहली लूटपाट की घटना रामपुरा पुलिस रही मुस्तैद।

अज्ञात बदमाशों ने रास्ता रोककर की लूटपाट एवं मारपीट: रामपुरा क्षेत्र की सनसनीखेज खबर
रामपुरा तहसील मुख्यालय के समीप जनोद कुंडलिया मार्ग के बीच में कुकड़ेश्वर निवासी यशवंत पिता तुलसीराम सुनील पिता कन्हैयालाल ओमप्रकाश पिता जमुना लाल एवं श्यामलाल अपनी बोलेरो गाड़ी से खेत पर जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी गाड़ी की क्लच प्लेट टूट गई जिसे ट्रैक्टर द्वारा टोचन कर वापस अपने गृह नगर कुकड़ेश्वर की तरफ जा रहे थे तभी रास्ते में कुछ अज्ञात बदमाश हमलावरों ने रास्ता रोककर उपरोक्त लोगों के साथ लूटपाट करते हुए मारपीट की एवं उन्हें घायल कर दिया एवं उनके पास से नकदी एवं सोने की चेन लेकर फरार हो गए हमले में श्यामलाल को मारपीट के चलते हाथ में फ्रैक्चर एवं जसवंत ओमप्रकाश एवं सुनील यशवंत भी चोटिल हो गए घायल यशवंत पिता तुलसीराम खाती पटेल निवासी कुकड़ेश्वर ने बताया कि हमलावरों में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल थी जो लूटपाट कर फरार हो गए पुलिस को जैसे ही लूटपाट की खबर लगी तुरंत घायलों को रामपुरा पुलिस थाना लाया गया जहां पुलिस ने अपराध दर्ज कर घायलों का मेडिकल करवाकर मामले को विवेचना में लिया है रामपुरा क्षेत्र में इस प्रकार खुलेआम राहगीरों के साथ लूट की यह पहली घटना है