होम

पानीपुरी बेचने वाले के बेटा एयरफोर्स के फाइटर प्लेन उड़ाएगा

पवन शर्मा

मनासा।

हौंसले बुलंद हो तो हर असंभव भी संभव होता है इस कहावत को मनासा के एक पानी पुरी की लारी लगाने वाले के बेटे ने पूरी की हक़ी। मनासा के बस स्टैंड पर पानी पुरी का हाथ गाड़ी लगा कर परिवार का गुजर-बसर करने वाले चौधरी परिवार से ताल्लुक रखने वाला यह बेटा एयरफोर्स में पायलट बना है। रविकांत चौधरी नाम का यह बेटा अब एयरफोर्स के फाइटर प्लेन उड़ाएगा।

कड़े परिश्रम और एयरफोर्स की ऑफिशियल ट्रेनिंग के बाद अब रविकांत बतौर फ्लाइंग ऑफिसर बनेगा। बेटे की इस उपलब्धि पर परिजनों के साथ-साथ पूरे तहसील क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है। नगर वासियों ने अपने नगर के लाडले को इस उपलब्धि पर सभी और से बधाइयां प्रेषित की जा रही है रविकांत के पिता देवेंद्र चौधरी मनासा नगर के बस स्टैंड पर पानी पूरी की हाथ लारी लगाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं उसमें रविकांत भी अपने पिता का हाथ बताता है श्री देवेंद्र चौधरी ने बताया कि बेटे की मेहनत रंग लाई है, हमें इस बात की बेहद खुशी है। रविकांत के पिता ने कहा कि बेटे ने कभी परिस्थितयों से समझौता नहीं किया. उसने परिवार की स्थिति को समझते हुए सच्ची लगन और कड़े परिश्रम से अपना लक्ष्य प्राप्त करने में कामयाबी हासिल कर ली है. हमें बेटे की उपलब्धि पर गर्व है।

वहीं रविकांत की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने कहा कि रविकांत ने पायलट बनकर नगर सहित पूरी विधानसभा का नाम रोशन किया है और हमें उम्मीद है कि क्षेत्र की के अन्य युवा भी रविकांत से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button