नीमच

.न पा. के निर्वाचन नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए आर.ओ., ए.आर.ओ. नियुक्त*

नीमच 14 मई 2022 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक अग्रवाल द्वारा जिले में नगरीय निकार्यों के निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किए गए है। न.पा.नीमच के लिए कलेक्टर , रिटर्निंग आफिसर रहेंगे। नगरपालिका नीमच के वार्ड नम्बर एक से 10 के लिए अपर कलेक्टर श्रीमती नेहा मौना, यायालय कलेक्टर नीमच में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगी न.पा. नीमच के वार्ड नम्बर 11 से 20 तक सहायक रिटर्निंग आफिसर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद यायालय अपर कलेक्टर नीमच में तथा वाई नम्बर 21 से 30 तक के लिए एसडीएम नीमच श्रीमती ममता खेडे, सहायक रिटर्निंग आफिसर के रूप में एसडीएमयायालय नीमच में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगी। न.पा. नीमच के वार्ड नम्बर 31 से 40 तक के लिए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री एच. के. मालवीय, सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किए गए हैं। वे यायालय तहसीलदार नीमच में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे।

नगर परिषद जीरन के लिए प्रभारी तहसीलदार श्री बीएल डाबी यायालय तहसीलदार जीरन में, नगर परिषद जावद के लिए एसडीएम जावद श्री राजेन्द्र सिंह एसडीएम न्यायालय जावद में, नगर परिषद डीकेन के लिए तहसीलदार श्री आलोक सोनी, नगर परिषद हाल डिकेन में नगर परिषद नयागांव के लिए तहसीलदार नीमच श्री अजय हिंगे, प्राचार्य कक्ष शा.मा.वि. नयागांव में, नायब तहसीलदार आवद प्रीयंका रावत, नगर परिषद अठाना के लिए नगर परिषद अठाना में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगी। इसी तरह नगर परिषद सरवानिया महाराज के लिए तहसीलदार जावद श्री शत्रुधन चतुर्वेदी प्राचार्य कक्ष हाई रुकूल सरवानिया महाराज में नगरपरिषद रतनगढ़ के लिए नायब तहसीलदार सुश्री मोनिका जैन, मयायालय नायब तहसीलदार रतनगढ़ में नगर परिषद सिंगोली के लिए तहसीलदार श्री देवेंद्र मयायालय तहसीलदार सिंगोली में एवं नगर परिषद मनासा के लिए एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया यायालय तहसीलदार मनासा में नगर परिषद रामपुरा के लिए नायब तहसीलदार श्री बीके मकवाना न्यायालय तहसील रामपुरा में एवं नगर परिषद कुकडेश्वर के लिए नायब तहसीलदार श्री मुकेश निगम रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किए जाकर वे यायालय नायब तहसीलदार कुकडेश्वर में नाम निर्देश पत्र प्राप्त करेंगे।

रिटर्निंग आफिसर की सहायता के लिए नगर परिषद जीरन के लिए श्री निरज अमलावर एसडीओ. लोक निर्माण, जावद के लिए जनपद सीईओ श्री आकाश पार्वे, न.प. डीकेन के लिए एसडीओ पीएचई श्री के.सी. शर्मा, न.प. नयागांव के लिए नायब तहसीलदार नीमच सुश्री प्रशस्तिसिंह, न.प.अठाना के लिए एसडीओ जलसंसाधन श्री जगदीश चौहान, न.प.सरवानिया महाराज के लिए बीईओ नीमच श्री एसएन परमार, न.प.रतनगढ़ के लिए श्री अब बास अली बीईओ जावद, न.प. सिंगोली के लिए एसडीओ लोक निर्माण श्री पंकज खराडी, न.प.मनासा के लिए तहसीलदार श्री मनोहर लाल वर्मा, न.प. रामपुरा के लिए जनपद सीईओ मनासा श्री डीएस मसराम, न.प. कुकडेर वर के लिए एसडीओ कृषि नीमच श्री ओएस वर्मन को सहायक रिर्टनिंग आफिसर नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button