पिता की हत्या कर फरार हुए आरोपी पुत्र को 24 घण्टो में किया गिरफ्तार

*पिता की हत्या कर फरार हुए आरोपी पुत्र को 24 घण्टो में किया गिरफ्तार।*
चित्तौड़गढ़। पिता की मारपीट कर हत्या करके फरार हुए आरोपी बेटे को कनेरा थाना पुलिस ने घटना के 24 घण्टो में गिरफ्तार कर लिया है। वृद्ध पिता के साथ मारपीट कर फरार हो गया था आरोपी, गंभीर चोट से हुई मृत्यु।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत़ ने बताया कि पानगढ़ थाना कनेरा निवासी 70 वर्षीय रामलाल पुत्र उदाजी भील की उसके बेटे बरदी चंद द्वारा मारपीट करने से निम्बाहेड़ा हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। बरदी चन्द ने शुक्रवार रात्री को उसके पिता के साथ मारपीट की जिससे उनके शरीर पर काफी चोटे आई थी। पिता के साथ मारपीट के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया था। मृतक के भतीजे की रिपोर्ट पर थाना कनेरा पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया।
मामले की गम्भीरता के मद्देनजर एसपी श्री दुष्यंत ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये। थानाधिकारी कनेरा घेवर चन्द उनि के नेतृत्व में थाने के एएसआई हरिराम, कॉन्स्टेबल माणक राम, हरमेन्द्र सिंह, मुकेश, रेवता राम व रामनिवास द्वारा तत्परता दिखाते हुए तकनिकी सहायता प्राप्त कर अपने ही पिता की हत्या कर फरार हुए आरोपी पानगढ़ थाना कनेरा निवासी 45 वर्षीय बरदीचन्द पुत्र रामलाल भील को घटना के 24 घण्टो में पानगढ़ के जगंलो से तलाश कर गिरफ्तार किया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।