नीमच

पीएम आवास योजना में विधायक श्री माधव मारू के निर्देश पर अमरपुरा पहुंचा जांच दल

रामपुरा
प्रधानमंत्री आवास सूची सत्यापन में कई लोगों का अपात्र कर दिया गया था यह शिकायत अमरपुरा के अल्प प्रवास पर गांव के ग्रामीणों ने अपना दुख विधायक विरुद्ध माधव मारू के समक्ष प्रस्तुत किया था इस विषय पर तुरंत संज्ञान लेते हुए विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने एसडीएम मनासा एवं जनपद सीओ को निर्देश कर पुन जांच के आदेश दिए थे इस पर बुधवार को मनासा एसडीएम पवन बारिया मनासा तहसील दार एम एल वर्मा रामपुरा तहसीलदार बी के मकवाना विधायक प्रतिनिधि आनंद श्रीवास्तव करुण माहेश्वरी जनपद इंस्पेक्टर विजय विजयवर्गीय आवास योजना प्रभारी गोपाल परिहार सहित संयुक्त जांच दल आज रामपुरा तहसील के ग्राम अमरपुरा पहुंचा मौके पर पंचायत सचिव रोजगार सहायक पटवारी एवं सरपंच को बुलाया और अपात्र सूची का निरीक्षण किया जो अपात्र हुए उन्हें किस कारण अपात्र किया गया अगर कोई पात्र है और उसका नाम सूची में शामिल नहीं है तो इसका क्या कारण इस तरह के तमाम बिंदुओं की जानकारी एसडीएम पवन बारिया ने पंचायत सचिव और पटवारी से ली इस दौरान एसडीएम बारिया ने उपस्थित ग्रामीणों एवं अपात्र हुए लोगो से चर्चा की
विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश किया है कि आवास योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण योजना है कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित नहीं रहे इसका विशेष ध्यान रहे अगर किसी व्यक्ति को जानबूझकर पात्रता सूची से बाहर किया गया तो संबंधित अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी विधायक मारू ने कहा जिन्होंने भी जिला पंचायत में अपील की है उनकी जांच दल गांव पहुचकर जांच कर रहा है जनता की योजना का जनता के समक्ष जांच होगी किसी के साथ भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा जांच में पात्र पाए जाने पर उन्हें आवास योजना का लाभ जरूर मिलेगा इस अवसर पर गांव के ग्रामीणों ने विधायक जी को धन्यवाद ज्ञापित किया जिनके कारण उन्हें पीएम आवास योजना में पुनः पात्रता सूची में जोड़ने का मौका मिलेगा

Related Articles

Back to top button