*पीजी कॉलेज ने एथलेटिक्स एवं कुश्ती में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन* *सुखलाल ने सौ मीटर दौड़ में बनाया विश्वविद्यालय कीर्तिमान**

*पीजी कॉलेज ने एथलेटिक्स एवं कुश्ती में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन*
*सुखलाल ने सौ मीटर दौड़ में बनाया विश्वविद्यालय कीर्तिमान**
चित्तौड़गढ़। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स पुरुष एवं महिला वर्ग की प्रतियोगिता उदयपुर में आयोजित हुई। खेल प्रभारी डॉ अरुण चौधरी ने बताया कि यह प्रतियोगिता मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के इतिहास की सबसे बड़ी प्रतियोगिता साबित हुई। जिसमें 82 कॉलेजों के 900 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में स्थानीय महाविद्यालय की महिला टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए जनरल चैंपियनशिप पर पहली बार कब्जा जमाया, जबकि पुरुष वर्ग की टीम ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में भी महाविद्यालय के तीन छात्र एवं एक छात्रा ने स्वर्ण पदक हासिल किया। महाविद्यालय के लिए प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का स्वागत महाविद्यालय प्रशासन द्वारा किया गया। सम्मान समारोह में खेल अधीक्षक डॉ लोकेंद्र सिंह चुंडावत ने स्वागत उद्बोधन देते हुए महाविद्यालय के खेल इतिहास के बारे में अवगत कराया और कहा कि लगातार दूसरे वर्ष एथलेटिक्स टीम ने अपना परचम विश्वविद्यालय में लहराया। खेल प्रभारी एवं एथलेटिक्स पुरुष टीम के मैनेजर डॉ अरुण चौधरी ने खिलाड़ियों द्वारा जीते गए पदकों का विवरण प्रस्तुत किया। प्राचार्य डॉ गौतम कुमार कुकड़ा ने बताया कि महाविद्यालय की पुरुष एवं महिला टीमों ने कुल 29 मेडल प्राप्त किए जिसमें नौ स्वर्ण पदक 11 रजत पदक एवं 9 कांस्य पदक सम्मिलित है। पुरुष वर्ग में सुखलाल बैरवा ने इतिहास रचते हुए 100 मीटर दौड़ 10. 81 सेकंड में दौड़ पूरी करते हुए विश्वविद्यालय के 10. 84 सेकंड के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए विश्वविद्यालय का सबसे तेज धावक होने का गौरव प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त सुखलाल ने 400 मीटर में रजत पदक व 4X400 मीटर में कांस्य पदक प्राप्त किया। भेरू लाल तेली ने पंद्रह सौ मीटर में स्वर्ण 800 मीटर में स्वर्ण व 4 X400 मीटर में कांस्य पदक प्राप्त किया, मुकेश गाडरी ने 800 मीटर में रजत पदक , रोहित प्रजापत एवं सोहन रबारी ने 4 X400 मीटर में रजत पदक, अनुराग नागोरा ने ऊंची कूद में रजत पदक व शुभम नागौरा ने ऊंची कूद में कांस्य पदक प्राप्त किया, भूपेंद्र सिंह ने 110 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक, विजय सिंह व अमरीश गिरी ने 4 X 100 मीटर में कांस्य पदक प्राप्त किया।
महिला वर्ग में अनीषा झाला ने 400 मीटर में स्वर्ण पदक प्राप्त किया, सीता गुर्जर, अनीशा झाला, दयावंती व टीना खटीक ने 4 X 100 मीटर में स्वर्ण पदक प्राप्त किया, सीता गुर्जर ने 400 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक व ऊंची कूद में कांस्य पदक प्राप्त किया, टीना खटीक ने 100 मीटर में रजत पदक प्राप्त कर विश्वविद्यालय की दूसरी सबसे तेज धावक होने का गौरव हासिल किया। साथ ही लंबी कूद व ट्रिपल जंप में भी रजत पदक प्राप्त किया। विद्या कंवर ने 10 किलोमीटर दौड़ में रजत पदक व 5 किलोमीटर एवं 1500 मीटर कांस्य पदक प्राप्त किया।
इस अवसर पर क्रॉस कंट्री में अखिल भारतीय स्तर पर चयनित हुए महाविद्यालय के दीपक गायरी, सोहन रेबारी, विद्या कंवर का स्वागत किया गया।
कुश्ती के अंदर देवीलाल पाल 55 किलो ग्रीको रोमन में, लोकेश गुर्जर 82 किलो ग्रीको रोमन में, देवव्रत शर्मा 97 किलो ग्रीको रोमन व कौशल्या गुर्जर 72 किलो फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक हासिल किया। खेल समिति के सदस्य डॉ. नरेंद्र गुप्ता ने संचालन करते हुए बताया कि इस वर्ष अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें बास्केटबॉल महिला वर्ग में महाविद्यालय विजेता रहा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष महाविद्यालय ने तीन अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया ।
एथलेटिक्स महिला टीम मैनेजर डॉ हेमलता महावर ने उदयपुर में छात्राओं द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं अपने अनुभव को साझा किया। छात्र सोहन रेबारी व सुखलाल ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अपने अनुभव साझा किए। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ गौतम कुमार कुकड़ा ने इस अवसर पर एथलेटिक्स महिला एवं पुरुष वर्ग और कुश्ती के सभी पदक विजेता छात्र एवं छात्राओं का स्वागत किया और महाविद्यालय का नाम रोशन करने पर उन्हें बधाई दी । उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि खिलाड़ियों की मेहनत के कारण महाविद्यालय इसलिए 2 वर्ष से लगातार क्रॉस कंट्री एवं एथलेटिक्स के अंदर जनरल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं। इसके लिए उन्होंने सभी खिलाड़ियों के साथ-साथ खेल समिति के प्रभारी अधिकारी डॉ सीमा श्रीवास्तव एवं डॉ अरुण चौधरी के साथ सभी सदस्यों एवं टीम मैनेजर्स को बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में खिलाड़ियों ने जनरल चैंपियनशिप प्राचार्य डॉ गौतम कुमार कुकड़ा को भेंट की। कार्यक्रम में खेल समिति के डॉ दीपशिखा शर्मा, सुषमा लोठ , डॉ रेखा मणोतिया एवं बी एल कोली उपस्थित रहे।