होम

*पीजी कॉलेज में बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन*

*पीजी कॉलेज में बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन*

*उदयपुर की टीमों ने जीते सभी वर्ग में सभी पुरस्कार*

IMG 20221117 WA0005 f671b812

चित्तौड़गढ़(अमित कुमार चेचानी)। महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में आयोजित दो दिवसीय अंतर्महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हुआ। आयोजक सचिव डॉ अरुण चौधरी ने बताया कि दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता  में पुरुष वर्ग में 12 टीमों ने तथा महिला वर्ग में 9 टीमों ने भाग लिया। जिसमें आर्ट्स कॉलेज उदयपुर प्रथम, कॉमर्स कॉलेज उदयपुर द्वितीय तथा वीबीआरआई उदयपुर तृतीय स्थान पर रही। वहीं महिला वर्ग में आर्ट्स कॉलेज उदयपुर ने कॉमर्स कॉलेज उदयपुर को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया । तीसरे स्थान पर विज्ञान महाविद्यालय उदयपुर रहा । पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ गौतम कुमार कुकड़ा ने खिलाड़ियों के खेल की प्रशंसा की एवं उनका उत्साहवर्द्धन किया। खेल अधीक्षक डॉ लोकेंद्र सिंह चुंडावत ने बताया कि  पहली बार बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं चित्तौड़गढ़ में आयोजित की गई।विश्वविद्यालय ऑब्जर्वर पार्थ मेहता ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रसून वैष्णव तथा महिला वर्ग में मानसी चौहान श्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। प्रतियोगिता में रेफरी लोकेश सोनी, योगेंद्र तथा मानवेंद्र आदि की टीम ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में डॉ के एस. कंग, महिला खेल प्रभारी डॉ सीमा श्रीवास्तव, डॉ हेमलता महावर, डॉ भारती वीरवाल, डॉ निर्मल देसाई,डॉ सुषमा लोठ, डॉ रेखा मंडोतिया आदि उपस्थित रहे।सभी खिलाड़ियों ने भोजन व्यवस्था के लिए राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नरेंद्र गुप्ता ने किया।

*कई मायनों  में अलग रही प्रतियोगिता*

कुछ खिलाड़ियों ने अपने खेल से दर्शकों को  अचंभित किया। प्रतियोगिता में एक दिव्यांग खिलाड़ी ने अपने खेल से सभी को आकर्षित किया तथा फाइनल में पहुंचकर अपनी अपने खेल से सभी को प्रभावित किया । बैडमिंटन खिलाड़ी प्रणय सेठ कॉमर्स कॉलेज उदयपुर  एक पैर से दिव्यांग  होने के बावजूद बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। इसी प्रकार लगभग साढ़े तीन फुट के एक खिलाड़ी आयुष ने सेमीफाइनल में पहुंचकर दर्शकों को अचंभित कर दिया। 

*खेल के साथ लैंगिक समानता का दिया सामाजिक संदेश*

राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ नरेंद्र गुप्ता के आग्रह पर समाज में लैंगिक समानता का संदेश देने के लिए मिक्स डबल मैत्री मैच का आयोजन किया गया । इस मैच में पुरुष एवं महिला वर्ग के दो श्रेष्ठ खिलाड़ियों की टीम बनाई गई। इस मैच को जिला क्लब सदस्य एडवोकेट अरविंद कुमार वैष्णव ने प्रायोजित किया । उन्होंने 1100 रूपए का नगद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह विजेता टीम के खिलाड़ी को प्रदान किया।IMG 20221117 WA0004 d04cd938

Related Articles

Back to top button