होम

*पी जी महाविद्यालय बना महिला बॉस्केटबॉल चैंपियन*

*पी जी महाविद्यालय बना महिला  बॉस्केटबॉल चैंपियन*

*टमा  कंवर बनी बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट*

*शतरंज प्रतियोगिता में कॉमर्स कॉलेज एवं लॉ कॉलेज ने मारी बाजी*

IMG 20221103 183604 e244bb98

चित्तौड़गढ़(अमित कुमार चेचानी)। महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में आयोजित दो दिवसीय मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर अंतर्महाविद्यालय बॉस्केटबॉल एवं शतरंज प्रतियोगिताओं का शानदार समापन हुआ। महाविद्यालय खेल अधीक्षक डॉ लोकेंद्र सिंह चूंडावत ने बताया कि बॉस्केटबॉल महिला प्रतियोगिता में स्थानीय  महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ की टीम ने बड़े अंतर से कॉमर्स कॉलेज उदयपुर को हराकर एकतरफा जीत हासिल की। पीजी कॉलेज 49 अंकों के अंतर से कॉमर्स उदयपुर  को हराया । कॉमर्स कॉलेज उदयपुर उपविजेता रही वही तीसरे स्थान के मैच में आर्ट्स कॉलेज उदयपुर ने साइंस कॉलेज उदयपुर को 40-19 के अंतर से हराकर विजय प्राप्त की। खेल प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य गौतम कुमार कूकडा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए आगे आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए बधाई दी । टमा कंवर चूंडावत बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के रूप में सम्मानित की गई। उन्हें प्लेइंग बॉल उपहार स्वरूप देकर  उत्साहवर्धन किया। हिल प्रभारी डॉ अरुण चौधरी ने बताया कि फाइनल मैच में प्राचार्य डॉ गौतम कुमार कूकड़ा, खेल अधीक्षक डॉ लोकेंद्र सिंह चूंडावत एवं ऑब्जर्वर नीलू श्रीमाली के नेतृत्व में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए मैच प्रारंभ किया गया।बास्केटबॉल महिला टीम की मैनेजर डॉ संजू बालोत ने विजेता टीम को 11 सो रुपए का नगद ईनाम देकर प्रोत्साहित किया।
दूसरी प्रतियोगिता शतरंज में  शतरंज पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान कॉमर्स कॉलेज उदयपुर द्वितीय स्थान विज्ञान महाविद्यालय उदयपुर तथा तृतीय स्थान वीवीआरआई उदयपुर ने प्राप्त किया। महिला वर्ग में लॉ कॉलेज उदयपुर प्रथम, विज्ञान महाविद्यालय उदयपुर द्वित्तीय तथा कॉमर्स कॉलेज उदयपुर तृतीय स्थान पर रही ।  महाविद्यालय खेल प्रभारी डॉ सीमा श्रीवास्तव ने बताया कि समापन कार्यक्रम में विश्वविद्यालय ऑब्जर्वर डॉ दुर्गेश शर्मा एवं विश्व विद्यालय सिलेक्टर राजेंद्र साहू, निलेश कुमावत महाविद्यालय के डॉ राजकुमार लड्ढा एवं के एस कंग ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।  आयोजक सचिव डॉ अरुण चौधरी ने सफल आयोजन में शामिल हुए सभी  शारीरिक शिक्षक शैतान सिंह,  दलपत सिंह, महिपाल सिंह, मुकेश खटीक, राहुल लोठ, निर्देश, स्थानीय महाविद्यालय के छात्रसंघ एवं विद्यार्थियों, जिला खेल संस्थान , जयेश भटनागर, चेतन जोशी एवं उनकी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ नरेंद्र गुप्ता ने किया ।

Related Articles

Back to top button