नीमच

पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी पहुंचे रामपुरा थाने का किया निरीक्षण

IMG 20230329 WA0007 0a878981नवागत पुलिस कप्तान पहुचे रामपुरा:

थाने की व्यवस्थाओं का जायजा

रामपुरा तहसील मुख्यालय पर नवागत पुलिस कप्तान अल्प प्रवास पर रामपुरा पधारे जहां रामपुरा थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय अमित तोलानी की अगवानी की गई एवं पुष्टाहार से स्वागत कर नवागत पुलिस कप्तान का स्वागत किया गया इस अवसर पर सभी थाना स्टाफ रामपुरा के सभी पुलिसकर्मियों से परिचय किया एवं रामपुरा थाने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस अवसर पर रामपुरा प्रेस क्लब के सदस्यों ने भी नगर में प्रथम बार आगमन पर पुलिस कप्तान मिलकर पुष्प हार से से स्वागत किया

✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻 ✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻  द न्यूज़ डे रामपुरा से तारीका राठौर की रिपोर्ट IMG 20230329 WA0003 9f406562

Related Articles

Back to top button