पुष्कर धरोहर समृद्धि अभियान के अंतर्गत ग्राम तरौली में स्टॉप डेम का हुआ भूमिपूजन

*’पुष्कर धरोहर समृद्धि अभियान’ के अंतर्गत ग्राम तरौली में स्टॉप डेम का हुआ भूमिपूजन*
रतनगढ़:- मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में गांवों के आर्थिक विकास के लिए योजना शुरू की है जिसके अंतर्गत राज्य भर में पुराने और अनुपयोगी हो चुके करीब सभी तालाबों को मनरेगा के माध्यम से मरम्मत की जाएगी मध्य प्रदेश सरकार ने इसे पुष्कर धरोहर समृद्धि योजना का नाम दिया है। इस योजना के अंतर्गत नीमच जिले मे भी पुराने जलाशयो को पुनः जीवित एवं सक्रिय बनाने का अभियान प्रारंभ किया गया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित इस अभियान में ऐसे पुराने जलाशय, तालाब, चेकडेम एवं स्टॉपडेम जो टूट-फूट गये है। जिसके कारण उनमें पानी संग्रहित नहीं हो पा रहा है। ऐसी पूरानी जल संरचनाओं का कायाकल्प किया जायेगा। जिससे वे पुनः उपयोगी बन सके। इसी योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश की सीमा के अंतिम छोर एवं राजस्थान की सीमा से सटे ग्राम जाट के नजदीक तरौली ग्राम में ग्रामीणों की उपस्थिति में पुराने एवं क्षतिग्रस्त हो चुके स्टॉप डेम की मरम्मत का भूमि पूजन किया गया। जिससे अधिक से अधिक जलभराव हो सके और ग्रामीणों को उसका फायदा मिल सके। उक्त कार्य मनरेगा योजना के अंतर्गत किया जाएगा इस अवसर पर क्षेत्र के प्रसिद्ध पं. ओमप्रकाश शर्मा के द्वारा विधि विधान से शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन करवाया गया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र नाहर, भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री लालाराम धाकड़, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्य प्रतिनिधि रामकुमार धाकड़, भाजपा किसान मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष प्रकाश सुथार, सरपंच प्रतिनिधि अशोक सोनी, समाजसेवी देवीलाल कुमावत, ओमप्रकाश भाट, गोवर्धन चौहान, घनश्याम रैगर सहित खातीखेड़ा पंचायत कस्बा पटवारी हेमराज चौधरी, सहायक सचिव शंकर प्रजापत व बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे।