उज्जैन

पूरे ठाठ-बाट व धूमधाम से निकली बाबा महाकाल की शाही सवारी

आज कार्तिक अगहन मास की  परंपरागत  शाही सवारी  सभा-मंडप से विधिवत पूजन अर्चन पश्चात अपरान्ह 4.00 बजे नगर भ्रमण हेतु धूम धाम से निकली. सवारी में भूतभावन बाबा महाकाल के आगमन की उदघोषणा करता उदघोषक, घुड़सवार दल, सलामी गार्ड, देश भक्ति व धार्मिक मधुर धुन बजाता  पुलिस बैंड , मंदिर रजत ध्वज, भजन कीर्तन, झांझ-मंजीरों से गुंजायमान भक्तों के  साथ  पुजारीजी, पुरोहितजी मंदिर प्रशासक श्री संदीप सोनी , ए डी एम श्री संतोष टैगोरजी प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गण  व बड़ी संख्या में भक्तजन सम्मिलित हुए. सभा मंडप में पालकी पूजन प्रशासक श्री संदीप सोनीजी ने आचार्य व शासकीय पुजारी श्री घनश्याम गुरुजी के आचार्यत्व में सम्पन्न किया.

 

माँ क्षिप्रा के तट पर  भगवान बाबा महाकाल का माँ क्षिप्रा के जल से अभिषेक व पूजन पश्चात

सवारी परंपरागत शाही मार्ग से  

अर्थात  वापसी में गणगौर दरवाजा, कार्तिक चौक, ढाबा रोड़, तेलीवाड़ा, कंठाल, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी होते हए 7.30 बजे वापस सभा मंडप पंहुची. मार्ग में सुरक्षा, सफाई, बेर्रीकेडिंग आदि की चाक चौबंद व्यवस्था थी. प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, स्वास्थ्य, पी डब्लू डी व अन्य विभाग के स्टाफ़ व अधिकारी गण ने मुस्तेदी से व्यवस्था संभाली.

Back to top button