पूर्व की भांति इस बार भी दे भरपूर आशीर्वाद मैं आपके आशीर्वाद का कर्ज वार्ड में भरपूर विकास कार्य करवा कर उतारुगी श्रीमती सुनीता मेहता भाजपा उम्मीदवार वार्ड क्रमांक (7) श्रीमती मेहता को कार्यालय शुभारंभ के दौरान मिला देव तुल्य मतदाताओं का जनसमर्थन

*पूर्व की भांति इस बार भी दे भरपूर आशीर्वाद मैं आपके आशीर्वाद का कर्ज वार्ड में भरपूर विकास कार्य करवा कर उतारूंगी ——- श्रीमती सुनीता मेहता भाजपा उम्मीदवार वार्ड क्रमांक (7)*
*श्रीमती मेहता को कार्यालय शुभारंभ के दौरान मिला देव तुल्य मतदाताओं का जन समर्थन*
सिंगोली:- पूर्व की भांति इस बार भी आप लोग भरपूर आशीर्वाद दे मैं आपके आशीर्वाद का कर्ज वार्ड में भरपूर विकास कार्य करवा कर उतारुगी उक्त बातें श्रीमती सुनीता राज कुमार मेहता ने गुरुवार को शाम अपने चुनावी कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर वार्ड के देवतुल्य मतदाताओं भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति के दौरान कही उन्होंने कहा कि आप लोगों ने पूर्व में भी मुझ पर भरोसा कर भरपूर आशीर्वाद दिया था और उसी की बदौलत मैंने वार्ड में भरपूर विकास कार्य करवाये हैं इस बार में फिर आप लोगों का आशीर्वाद लेने आपके बीच आई हूं आप लोग भाजपा के पक्ष में मतदान कर मुझे आशीर्वाद दे मैं आप लोगों को विश्वास दिलाती हूं कि इस बार भी मैं वार्ड विकास में कोई कमी नहीं रखूंगी इतना विश्वास मैं आप लोगों को दिलाती हूं मेरा हमेशा से ही वार्ड के सभी लोगों से पारिवारिक रिश्ता रहा है मैं उन सभी देव तुल्य मतदाताओं पारिवारिक सदस्यों शुभचिंतकों को नमन करती हूं जो हर वक्त मेरे साथ खड़े रहते हैं श्रीमती मेहता ने कहा कि विकास की गति वार्ड में जो मैंने शुरू की है उसे प्रगति में बदलने के लिए आप सब एक बार फिर से भाजपा के पक्ष में मतदान कर मुझे आशीर्वाद दें और कहा कि वार्ड से प्रदेश तक कड़ी से कड़ी जोड़ कर भरपूर विकास में अपना अमूल्य योगदान दे कार्यक्रम के दौरान जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम, मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़, राजकुमार मेहता, प्रदीप जैन, निर्मल साकुनिया, सुनील सोनी सहित बड़ी संख्या में वार्ड के देव तुल्य महिला पुरुष मतदातागण भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्तागण और नगर के सभी वार्ड प्रत्याशी शुभचिंतक बड़ी संख्या में उपस्थित थे