राजस्थान
पुलिस प्रशासन की सतर्कता से नाकाम हुए अपराधियों के हौसले कई मासूमों की बची जान जानने के लिए पढ़े खबर

चित्तौड़गढ़: जिले की निंबाहेड़ा पुलिस ने बुधवार देर रात नाकाबंदी के दौरान तीन युवकों को पकड़ा (Suspects caught with RDX and Bomb explosives material in Chittorgarh) है. जिनसे 12 किलो आरडीएक्स, विस्फोटक सामग्री एवं टाइमर बरामद हुआ है. इनकी गिरफ्तारी के साथ ही ATS भी हरकत में आ गई है. मामले में अब तक 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और 5 अन्य संदिग्धों से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. इनके पकड़े जाने के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां भी सक्रिय हो गई है और देर रात को निम्बाहेड़ा पहुंची हैं. सूत्रों की मानें तो संदिग्धों ने जयपुर को सीरियल बम ब्लास्ट से दहलाने की बात (Planning Of Serial Bomb Blast In Jaipur Foiled) कबूली है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है.