प्रोजेक्ट उन्नति से आत्मनिर्भर बनेगे मनरेगा श्रमिक प्रोजेक्ट उन्नति संबंधी प्रशिक्षण संपन्न

देवयानी शर्मा (नीमच)
नीमच
महात्मा गांधी नरेगा के तहत कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरु प्रसाद सीईओ के मार्गदर्शन में 22 से 31 जनवरी 2023 तक 10 द्विवसीय प्रोजेक्ट उन्नति प्रशिक्षण का आयोजन शासकीय संजय निकुंज मोरवन में किया जा रहा है।
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरु प्रसाद ने बताया कि जिले में वित्तीय वर्ष 2018-19 में महात्मा गांधी नरेगा के जाॅबकार्डधारी परिवार के पात्र हितग्राही जिन्होनें 100 दिवस का रोजगार प्राप्त किया है उन श्रमिक को प्रोजेक्ट उन्नति के माध्यम से कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिए तैयार किया जा रहा है, जिले में मोरवन कलस्टर के ऐसे 30 श्रमिकों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण 22 जनवरी 2023 से प्रारंभ किया गया है उघानिकी विभाग के माध्यम से शासकीय नर्सरी मोरवन में श्रमिकों को कंटिग, बडिंग, ग्राफ्ंिटग, तकनीक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे कृषक ग्राफ्ंिटग कर आम, नीबू, जामफल आदि के नवीन पौधे तैयार कर सकते है तथा इस तकनीक से जल्दी फल आने लगते है, इसका प्रशिक्षण आरती शर्मा ग्रामीण उघान विस्तार अधिकारी जावद, द्वारा दिया जा रहा है।