मध्यप्रदेश
फटाका फोड़ते समय हुआ बढ़ा हादसा दिवाली की खुशियां बदली मातम में, पटाखे जलाते 20 वर्षीय युवती की मौत क्या है पुरा मामला जानने के लिए पढ़े खबर

दीपावली की खुशीयों के बिच एक दुःखद घटना सामने आई हे जिसमें थोड़ी देर की लापरवाही से एक बालिका की जान पर बन हे टीना पिता गोवर्धन लाल माली उम्र 20 वर्ष निवासी करजु का एक छोटी सी गलती के कारण दुःखद निधन हो गया स्टील के टिफिन के ढक्कन पर फटाका लगाकर फोड़ रही थी बालिका ढकन्न का नुकीला सिरा सीधे पेट मे जा घुसा मन्दसौर ले जाते वक्त बालिका की मृत्यु हो गई कृपया सभी सावधानी से फटाके चलाये किसी व्यक्ति,,पशु,,पक्षी को निशाना बनाकर या किसी बर्तन आदि में रखकर फटाके न फोड़े एक छोटी सी गलती की वजह से खुशियां मातम में बदल गई।