बरसात के पानी ने खोली ग्राम कदवासा में सरकार की व्यवस्थाओं की पोल तहसील क्षेत्र के ग्राम कदवासा मिडिल स्कूल भवन और परिसर में भरा घुटनों तक पानी बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित

*बरसात के पानी ने खोली ग्राम कदवासा मैं सरकार की व्यवस्थाओ की पोल*
*तहसील क्षेत्र के ग्राम कदवासा मिडिल स्कूल भवन और परिसर मे भरा घुटनों तक पानी बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित*
सिंगोली- सिंगोली तहसील क्षैत्र के ग्राम कदवासा मे स्कूल भवन और परिसर में भरे घुटनों तक बरसात के पानी ने सरकार की व्यवस्थाओ की पोल खोलकर रख दी। जानकारी के अनुसार विगत दिनो क्षैत्र मे झमाझम बरसात के चलते कदवासा के मिडिल स्कूल के पुरे भवन एवं खुले परिसर मे पानी ही पानी भर गया यह तो गनिमत रही की शासन एवं स्कूल संचालको ने अतिवृष्टी को देखते हुए स्कूल की छुट्टी रखी इसलिए स्कूल मे बच्चे नही आए यदी स्कूल की छुट्टी नही होती तो स्कूल कैसे चलता ओर बच्चे कहा बैठते इन सब बातो को देखे तो सरकार की व्यवस्थाओ की पोल खुलकर सामने आ गई है। ग्राम के राकेश राठौर का कहना हे की बरसात के मौसम मे आए दिन इसी तरह की परेशानी का सामना बच्चो को करना पड़ता है। राकेश राठौर और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से बारिश के मौसम में स्कूल परिसर और भवन का यही हाल रहता है इसी व्यवस्था के जरिए स्कूल भवन मैं बच्चे पढ़ने को मजबूर भी है इस समस्या को लेकर हमने कही बार विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं हुआ शायद विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी कोई बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं ग्रामीणों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और विभागीय एवं जिला प्रशासन से मांग की कि व्याप्त समस्याओं को गंभीरता से लेकर स्कूल परिसर मे जो पानी भराव होता है उस समस्या से निजात दिलाने का काम करे।