मंदसौर
बसों की हो नियमित जांच:नियम का पालन नहीं करने पर निरस्त हो परमिट
देवयानी शर्मा
श्रीराम युवा सेना के प्रदेश अध्यक्ष सरदार कुणाल श्रीवास्तव ने बताया 8 दिसंबर की रात 10.15 बजे बीपीएल चौराहा पर पेट्रोल पंप के सामने रॉयल बस के ड्राइवर ने शराब के नशे में धुत होकर लापरवाही पूर्वक बस चलाकर दुर्घटना कर दी। बसों से आए दिन ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। आरटीओ द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती। बस संचालक, कंडक्टर व ड्राइवर आए दिन पैसेंजर के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। शिकायत की जाती है लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं की जाती।
कई बसें बिना परमिट सड़कों पर दौड़ रही हैं। बस ड्रायवर नशे में गाड़ी चलाते हैं। कई बसें काम्पीटीशन के चक्कर में तेज दौड़ाई जाती है। श्रीवास्तव व सेनेष कपूर ने मांग की कि कलेक्टर व एसपी आरटीओ विभाग को सख्त निर्देश देकर बसों की जांच करवाएं एवं लापरवाही मिलने पर बसों का परमिट निरस्त करें।