होम

*बारानी कृषि अनुसंधान केंद्र, आरजिया, भीलवाड़ा का शैक्षिक भ्रमण*

*बारानी कृषि अनुसंधान केंद्र, आरजिया, भीलवाड़ा का शैक्षिक भ्रमण*

भीलवाड़ा(अमित कुमार चेचानी)। स्थानीय संगम विश्वविधालय भीलवाड़ा के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्ननोलोजी के छात्रों द्वारा बारानी कृषि अनुसंधान केंद्र, आरजिया, भीलवाड़ा का शैक्षिक भ्रमण किया गया। जहाँ पर छात्रों ने वर्षा आधारित कृषि के बारे मे जानकारी प्राप्त की। संस्थान में भ्रमण के दौरान डॉ.जितेंद्र वालियान द्वारा बताया गया कि वहाँ पर वर्षा के पानी का संग्रह कर, कम सिचाई वाली एवं सूखा अवरोधी फसलों को उगाया जाता है, एवं बायो गैस ,सी एन जी गैस प्लांट, एग्रो वेस्ट डिकम्पोजर, वर्मी कंपोस्ट, कृषि मौसम विज्ञान वेधशाला, फार्म पोंड एवं आँवला के बगीचा का भ्रमण कर जानकारी प्राप्त की, एवं शिक्षको केशव प्रसाद कुर्मी, धर्मेंद्र कुमार, हरे कृष्णा , डॉ.अमित कुमार चौधरी, डॉ. जे.ए.अनसारी एवं डॉ.रितु राठौर ने  भ्रमण किया।

Related Articles

Back to top button