होम

बिग ब्रेकिंग न्यूज ग्राम ढाणी में जंगल में लकड़ी बिनने गई अधेड़ महिला की मिली लाश पूरे क्षेत्र में फैला भय का वातावरण

 

अठाना Screenshot 20220520 074311 ग्राम ढाणी पर कल 19 मई

को 11 बजे दिन में ग्राम की साबूबाई पिता हजारी बंजारा 40 वर्ष

ढ़ाणी यह महिला पिछले 15 वर्षों से अपने मायके ढ़ाणी में ही रह

रही थी, इनका विवाह गणेशपुरा मोरवन में 20 वर्षों पूर्व हुआ था

लेकिन इनके पति की मृत्यु होने के कारण यह मायके ढ़ाणी में ही

रह कर अपने भाइयों के साथ खेती मजदूरी का कार्य करती थी

साबुबाई कल 19 मई गुरुवार को गांव के समीप जंगल में लकड़ी

बीनने गई थी, दिन भर घर नहीं आने के पश्चात परिजनों द्वारा खेतों

पर आसपास के कुवों पर तलाश करते हुए जंगल में पहाड़ी की और

गये तो वहां देखा साबूबाई बंजारा का मृत अवस्था में शव जंगल

के एक नाले में पड़ा देखा, मृतका के दोनों पांव धारदार हथियारो

से काटकर पांव में पहने जेवर 500 ग्राम चांदी गले में पहना

मांदलिया कानों की बालियां आदि अज्ञात बदमाश ले उड़े इस घटना

पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, रात्रि में साबुबाई बंजारा 40 वर्ष

की लाश जंगल के एक नाले में मिलने की जानकारी ग्राम के पूर्व उप

सरपंच मोहनलाल बंजारा द्वारा डायल हंड्रेड एवं आरक्षी केंद्र जावद

को दूरभाष द्वारा अवगत कराया गया, सूचना प्राप्त होने पर डायल हंड्रेड

थाना मोबाइल थाना प्रभारी राजेश सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर

नागरिकों से पूछताछ करते हुए मौका पंचनामा बनाया गया एवं मृत

महिला की जानकारी प्राप्त की गई इसी दौरान अनुविभागीय

अधिकारी पुलिस तिलकराज भी घटनास्थल का निरीक्षण हेतु पहुंचे

एवं अधीनस्थ अधिकारियों को अपराधियों का शीघ्र पता लगाने के

निर्देश दिए गये, रात्रि में महिला का शव पोस्टमार्टम हेतु ट्रक ट्रॉली

में शासकीय चिकित्सालय ले जाया गया, इस प्रकार दिनदहाड़े अधेड़

महिला का कत्ल कर जेवर लूटने की इस वारदात से पूरे क्षेत्र में भय

का वातावरण निर्मित हो गया है

Related Articles

Back to top button