बिजयपुर की मनीषा ने राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर बढ़ाया गांव का गौरव

बिजयपुर की मनीषा ने राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर बढ़ाया गांव का गौरव
सरपंच शर्मा ने विद्यार्थियों से की पढ़ाई के साथ अन्य रचनात्मक क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपील
चित्तौड़गढ़/बिजयपुर(अमित कुमार चेचानी)। ग्राम पंचायत बिजयपुर निवासी मनीषा तेली का 13वीं सीनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23 में राजस्थान की टीम में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन जौनपुर, उत्तरप्रदेश में हुआ। एम.ए. फाइनल महाराणा प्रताप स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में अध्ययनरत मनीषा तेली के पिता नरेगा मजदूर है व माता कौशल्या आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है। मनीषा ने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी रुचि दिखाई और आज अपने गांव बिजयपुर के साथ राजस्थान का नाम रोशन किया है। हाल ही में जौनपुर, उत्तरप्रदेश में आयोजित इस प्रतियोगिता में टीम का तृतीय स्थान रहा, लेकिन मनीषा के हौसले बुलंद हैं वह आगे भी अपने खेल को जारी रखकर देश का नाम रोशन करना चाहती है। मनीषा ने ग्राम पंचायत बिजयपुर के सरपंच श्याम लाल शर्मा व समाजसेवी महेश जी लड्ढा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने मेरी इस मुकाम तक पहुंचने में हर संभव मदद की। मनीषा ने बताया कि जब शुरू में खेलना आरंभ किया तो करण सिंह पंवार सर ने उन्हें बेट पकड़ना सिखाया। वर्तमान में वह वंडर क्रिकेट अकेडमी उदयपुर से मनोज चौधरी के यहां प्रैक्टिस कर रही हैं।
ग्राम पंचायत बिजयपुर सरपंच श्यामलाल शर्मा ने इस अवसर पर बालक बालिकाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में या अन्य अपनी रूचि के क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपील की है ताकि मनीषा की तरह वह भी अपने गांव व देश का नाम रोशन कर सकें।