बी. एन. संस्थान में मनाया विजय दिवस

बी. एन. संस्थान में मनाया विजय दिवस
उदयपुर(अमित कुमार चेचानी)। विद्या प्रचारिणी सभा भूपाल नोबल्स संस्थान के शताब्दी वर्ष महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार दिनांक 16 /12/2022 को बी. एन.पी.जी.गर्ल्स कॉलेज एवं बी. एन. पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में शौर्य एवं पराक्रम का प्रतीक विजय दिवस जोश एवं उत्साह के साथ मनाया गया। प्राचार्या डॉ .सीमा नरूका ने बताया कि इस विशिष्ट अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के सचिव डॉ. महेंद्र सिंह जी आगरिया थे । बी.एन.पी जी गर्ल्स कॉलेज के डीन डॉ देवेंद्र सिंह जी सिसोदिया एवं कैप्टन डॉ.अनीता राठौड़ विद्यमान रहे। इस विशिष्ट अवसर पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा भारतीय वीरों के शौर्य एवं पराक्रम को दर्शाते विभिन्न पोस्टर बनाकर प्रदर्शित किए गए। विद्यार्थियों ने विजय दिवस का महत्व बताते हुए कविता पाठ एवं देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया ।
मुख्य अतिथि श्री आगरिया ने 1971 में भारत-पाक युद्ध में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले एवं शौर्य प्रदर्शन के लिए महावीर चक्र सम्मान प्राप्त वीर सपूत ब्रिगेडियर महाराजा सवाई भवानी सिंह जी एवं कर्नल रघुवीर सिंह जी रलावता, प्रपौत्र, मामाजी अमान, प्रधान संस्थापक बी.एन.संस्थान के शौर्य के किस्से बताते हुए कहा कि यह संपूर्ण संस्थान के लिए गौरव की बात है कि कर्नल रघुवीर सिंह जी रलावता हमारे बीच जीवित आदर्श के रूप में विद्यमान हैं। श्री अगरिया ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ये अमर आत्माएं कभी मरती नहीं है हमारे बीच ही विद्यमान रहती हैं। एनसीसी कैडेट्स को इन वीर शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर सदैव अपने देश की रक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए। बी.एन.पी जी गर्ल्स कॉलेज के डीन डॉ देवेंद्र सिंह जी सिसोदिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। ये जानकारी बी एन संस्थान के जन संपर्क अधिकारी डॉ कमल सिंह राठौड़ ने दी।