होम

बुधवार को शिवराज सिंह चौहान ने हितग्राहियों के खाते में राशि वितरण की | The News Day

अठाना / मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम आवास योजना हितग्राहियों के खाते में राशि ट्रांसफर की और इस कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री ओमप्रकाश जी सकलेचा जावद से इस कार्यक्रम में शामिल हुए हितग्राहियों को राशि वितरित लाभान हितग्राहियों के घर पहुंच मकान का उद्घाटन और भूमि पूजन किया और उन्होंने हितग्राहियों के घर अठाना के राधेनगर में भोजन भी किया ।भाजपा के वरिष्ठ नेता इस कार्यक्रम में भी उपस्थित रहे गोपाल जी चारण, केसरीमल जी जैन , जयप्रकाश जी पांडला आदि वरिष्ठ जन

⚫ कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश जी सकलेचा का कहना है कि हर व्यक्ति को आने वाले समय में पक्के मकान में रहने का अधिकार मध्य प्रदेश और केंद्र की सरकार ने लिया है ।

⚫नरभेराम जी जटिया ( राधेनगर अठाना ) का कहना है कि – बहुत बढ़िया काम हुआ यह योजना चली तो हमारा भी मकान बन गया और जिनके पास रहने को मकान नहीं था उनको भी मकान मिल

Source link

Related Articles

Back to top button