होम

बेगूं थाने के दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार।

*बेगूं थाने के दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार।*

चित्तौड़गढ़। बेगूं थाना पुलिस ने शुक्रवार को 11 साल व 5 साल पुराने दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है।

     पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि मारपीट व छेड़छाड़ के मामले में 2011 से एसीजेएम न्यायालय बेगूं के फरार स्थाई वारन्टी राजगढ़ तालाब थाना बेगू निवासी 55 वर्षीय मदन लाल पुत्र दीपा कहार एवं एनआई एक्ट के मामले में 2017 से एसीजेएम कोर्ट चित्तौड़गढ़ के फरार स्थाई वारन्टी जलसागर थाना बेगूं निवासी 50 वर्षीय देवालाल पुत्र नंदा मीणा को उनके निवास स्थान से बेगूं थानाधिकारी भगवान लाल पुलिस निरीक्षक के निर्देश पर कॉन्स्टेबल अंकित व हरिओम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को संबंधित न्यायालय में पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button