विविध

‘‘बैंक को राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट मोबाईल एप अवार्ड’’ एफसीबीए अवाॅर्ड सेरेमनी 2022 इन्दौर में सम्पन्न

‘‘बैंक को राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट मोबाईल एप अवार्ड’’

एफसीबीए अवाॅर्ड सेरेमनी 2022 इन्दौर में सम्पन्न

चित्तौडगढ, दिनांक 20.10.2022(अमित कुमार चेचानी) । चित्तौडगढ अरबन को आॅपरेटिव बैंक लिमिटेड, चितौड़गढ़ द्वारा सहकारिता क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट मोबाईल एप्लीकेशन अवार्ड से इन्दौर में आयोजित राष्ट्रीय सहकारी बैकिंग समिट 2022 में राष्ट्रीय स्तर पर अवाॅर्ड प्राप्त कर राजस्थान सहकारिता का नाम अखिल भारतीय स्तर पर गौरवान्वित किया गया।
बैंक अध्यक्ष डाॅ. (सीए) आई.एम. सेठिया ने बताया कि सहकारिता, आई.टी एवं बैंकिंग की राष्ट्रीय स्तर पर एकमात्र एवं प्रतिष्ठित मेग्जीन ‘‘बैंकिंग फ्रन्टियर’’ मुम्बई द्वारा दिनांक 15-16, अक्टुबर, 2022 को राष्ट्रीय सहकारिता अधिवेशन इन्दौर में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व रेल मंत्री एवं नई सहकारी नीति तैयार करने वाली कमेटी के अध्यक्ष सुरेश प्रभु, विशिष्ठ अतिथि भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशक सतीश मराठे, नेशनल फेडरेशन के अध्यक्ष ज्योतिन्द्र भाई मेहता सहित कई सहकारिता विशेषज्ञों ने देश भर से आए 200 से अधिक अरबन बैंकों के प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन किया।
प्रबन्धक प्रशासन जे.पी. जोशी के अनुसार इस अधिवेशन में बैंक की ओर से बैंक अध्यक्ष डाॅ. (सीए) आई.एम. सेठिया, निवर्तमान बैंक अध्यक्ष विमला सेठिया एवं प्रबन्ध निदेशक वन्दना वजीरानी ने सहभागिता निभाई एवं अवाॅर्ड प्राप्त किया। 
प्रबन्ध निदेशक वन्दना वजीरानी ने बताया कि बैंकिंग फ्रन्टियर हर वर्ष देष के 1530 अरबन को-आॅपरेटिव बैंकों के अतिरिक्त केन्द्रीय एवं स्टेट सहकारी बैंकों के मध्य नोमीनेषन प्राप्त कर, उनकी प्रगति एवं कार्यो के आधार पर उन्हें सम्मानित करने हेतु फ्रन्टियर्स इन को-आॅपरेटिव बैंकिंग अवाॅर्ड आयोजित करती है। चितौड़गढ अरबन को-आॅपरेटिव बैंक ने वर्ष 2021-22 में बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से बेहतर सुविधाएं मुहियां कराने के आधार पर बैंक को सम्मानित किया गया।  बैंकिंग फ्रन्टियर द्वारा इन्दौर में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु एवं भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशक सतीश मराठे द्वारा चितौड़गढ़ अरबन को-आॅपरेटिव बैंक को इस अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया। संचालक मण्डल सदस्यों एवं समस्त स्टाॅफगण ने इस अवाॅर्ड प्राप्ति पर हर्ष व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button