बोरवेल से मोटर निकालते वक्त हुआ बड़ा हादसा गंभीर अवस्था में सिविल हॉस्पिटल रामपुरा पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार कर किया जिला चिकित्सालय रेफर

रामपुरा तहसील समीपस्थ ग्राम बैसला के समीप बस्सी में गोविंद पिता अमरा चारण उम्र 45 वर्ष खेत में नलकूप की मोटर निकालते समय सिर पर पाइप लगने से 45 वर्षीय गोविंद के सिर में गंभीर चोट आ गई जिसे परिवार वालों ने रामपुरा सिविल हॉस्पिटल लाए जहां डॉ प्रमोद पाटीदार डॉक्टर पलाश जैन एवं मेडिकल टीम द्वारा व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट एवं अत्यधिक रक्तस्राव को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर व्यक्ति को नीमच जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया है इस विषय में गांव के पूर्व सरपंच मथुरालाल चारण ने बताया कि गुरुवार को गोविंद अपने भाई परिवार के साथ खेत पर नलकूप से मोटर निकालने के लिए गया था। जब वो चैन कूपी के जरिए मोटर को बाहर निकाल रहे थे ततो इसी दौरान झटके पर चेन स्लिप हो गई और मोटर के साथ बंधा पाइप गोविंद के सिर पर लगा। उसे सिविल हॉस्पिटल रामपुरा लेकर पहुंचे, जहां डाॅक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गोविंद को जिला चिकित्सालय नीमच के लिए रेफर किया है