बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का 11 वें स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन

*बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का
11 वें स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन*
*बैंक की टीम बेहतर ग्राहक सेवा के साथ अपने ध्येय वाक्य “उमंग आकाश छूने की ” में अवश्य सफल होगी- क्षेत्रीय प्रबंधक*
चित्तौड़गढ़(लाइव रिपोर्ट-अमित कुमार चेचानी)। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के 11 वे स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय क्षेत्रीय कार्यालय
परिसर मे शुक्रवार को आयोजित ग्राहक संगोष्ठी मे बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक एस. एन. बैरवा ने सम्बोधन में कहा कि बैंक कि स्थापना को 10 वर्ष पूर्ण हो गए है , 11 वे स्थापना दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं । नया वर्ष सभी के लिए सुख समृद्धि लेकर आए । संस्थागत आयाम पर हमारा बैंक अधिक मजबूत बने एसी हमारी मंगल कामना है।
वर्ष 2022 मे हमारी संस्थागत उपलब्धिया शानदार रही । लगभग 44000 करोड़ का यह बैंक इस वर्ष भी बैंक अध्यक्ष महोदय श्री यादव .एस ठाकुर के मार्ग दर्शन मे बैंक नए नए आयामो के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर है । नए वर्ष और दशक मे संकल्पबद्ध बीआरकेजीबी की टीम बेहतर ग्राहक सेवा के साथ अपने ध्येय वाक्य “उमंग आकाश छूने की ” में अवश्य सफल होगी हम देश के ग्रामीण बेंकों मे शिखर पर होंगे, ऐसी हमारी आशा और विश्वास है । बैंक सभी की अपेक्षा के अनुसार अनेक ऋण जमा योजनाओ के माध्यम से सेवारत है। वर्ष 2023 मे अनेक डिजिटल एवं नवाचार बेंक के अजेंडा मे है। हमारी बेंक की सभी सुविधाओ का पूरा लाभ उठाए।
क्षेत्रीय कार्यालय के वरिष्ठ प्रबन्धक करण सिंह सेठिया ने बताया कि गरिमामय आयोजित
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य प्रबन्धक पी सी नायटा ने जीवन, व्यापार , उद्योग में सफलता प्राप्त करने के लिये आर्थिक अनुशासन, नैतिकता का महत्व बताया और गोल्ड लोन तथा क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की जानकारी दी।
वरिष्ठ प्रबन्धक हरीश मीणा ने एम एल यू पी वाई , पी एम ई जीपी , सरल व्यापार, एम एस एम ई आदि ऋण स्कीमों तथा जमा स्कीमों की विस्तार से जानकारी देते हुए तत्परता से कार्य करना ही बैंक का लक्ष्य बताया ।
ग्राहक संगोष्ठी मे आर के दरगड़ मुख्य प्रबन्धक शाखा चित्तौड़गढ़ ने कहा कि सभी ग्राहको को स्तरीय सुविधाए देते हुए सेवा कर रहे है । शाखा प्रताप नगर ( चित्तौड़ गढ़ ) अधिकारी अशोक गौड़ ने सभी ग्राहको को नए वर्ष की बधाई दी और सभी के सहयोग की सराहना करते हुए ब्रांच से सुविधाओ का लाभ लेते हुए व्यापार मे अधिकाधिक उन्नति करे । ग्राहक संगोष्ठी मे दिलीप जैन, चन्द्र भान कृपलानी, रमेश चन्द्र, गिरिराज प्रसाद शर्मा,
सोहन लाल पांडिया, अनुराग पारीक, अमित चेचानी, राधेश्याम अग्रवाल, सारांश नवलखा, सुरेश, दिलीप,
संतोष, लक्ष्मी कान्त, जैनेन्द्र कुमार खेरोदिया, नरेश कुमार जैन आदि गणमान्य ग्राहक उपस्थित थे ।
संगोष्ठी का समापन करते हुए क्षेत्रीय प्रबन्धक एस. एन. बैरवा ने आभार व्यक्त किया। ग्राहको के सुझावो का स्वागत करते हुए सगोष्ठी का संचालन अभिषेक पारीक मैनेजर (मार्केटिंग ) ने किया।