नीमच

भमेसर नर्सरी पर लगी आग पर रामपुरा फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर आग पर काबू पाया

रामपुरा
रामपुरा तहसील मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम भमेसर में आज दोपहर में अचानक भमेसर गांव के समीप पंचायत द्वारा स्थापित नर्सरी पर कला बाबजी देव स्थान के समीप पंचायत के द्वार किये गए वृक्षारोपण पर अचानक आग लग गई जिसको देखकर उपसरपंच विष्णु प्रजापत द्वारा आग की जानकारी सरपंच समरथ गुर्जर को दी गई इस पर सरपंच समरथ गुर्जर द्वारा रामपुरा फायर ब्रिगेड को दूरभाष के माध्यम से सूचना दी गई रामपुरा फायर ब्रिगेड ने तुरंत भमेसर पहुंचकर ग्रामीण सरपंच एवं सहायक सचिव राकेश डांगी की सहायता से आग पर काबू पाया अगर फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंचती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी क्योंकि इस समय खेतों में ग्रामीणों की फसल तैयार पड़ी हुई है एवं बड़ी जनहानि एवं जान माल का नुकसान हो सकता था आग पर काबू पाने में रामपुरा फायर ब्रिगेड के चालक श्याम लाल धनगर एवं फायर फाइटर राहुल गंधर्व की सराहनीय भूमिका रही

Related Articles

Back to top button