नीमच

भागवत मंच पर हुआ पत्रकारों का सम्मान

Screenshot 20230429 181941 Samsung Internet 58913fb2रामपुर :- पर विगत 7 दिवस से नगर में परसेंडिया परिवार  द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण के छठे दिन आज भागवताचार्य पंडित गोविंद जी उपाध्याय द्वारा भागवत मंच से रामपुरा नगर प्रेस क्लब के सभी पत्रकार साथियों का अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान किया गया इस अवसर पर भागवत आचार्य पंडित गोविंद जी उपाध्याय ने बताया की लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में हमें सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने में पत्रकारों का बड़ा ही प्रमुख योगदान होता है इस अवसर पर पत्रकारों ने श्रीमद्भागवत पुराण को नमन कर पंडित गोविंद जी उपाध्याय से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं स्वागत सम्मान आयोजक पररसेंडिया परिवार सहित भागवत आचार्य पंडित गोविंद जी उपाध्याय का धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर रामपुरा प्रेस क्लब के सम्माननीय रूपेश सारू कैलाश फरक्या अजय सिंह सिसोदिया मुकेश राठौर कमलेश मालवीय मनीष चांदना रामकरण सूर्यवंशी शंकर भाटी महावीर चौधरी विनोद धनोतिया तारिका राठौर आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button