नीमच

भाजपा का मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास मोतीलाल धाकड़ भाजपा प्रत्याशी वार्ड क्रमांक (2)श्री धाकड़ को मिल रहा है वार्ड के मतदाताओं का अपार जनसमर्थन

*भाजपा का मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास —— मोतीलाल धाकड़ भाजपा प्रत्याशी वार्ड क्रमांक (दो)*

*श्री धाकड़ को मिल रहा है वार्ड के मतदाताओं का अपार जनसमर्थन*

सिंगोली:- भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के बारे में सोचती हैं भाजपा का मूल मंत्र ही सबका साथ सबका विकास है उक्त बातें वार्ड क्रमांक 2 से भाजपा के पार्षद पद के उम्मीदवार श्री मोतीलाल धाकड़ ने वार्ड में मतदाताओं से जनसंपर्क के दौरान कहीं और कहा कि पूर्व में जब नगर में भाजपा की परिषद थी पूरे शहर के साथ वार्ड में अनेक विकास कार्य हुए है जो सड़कें वार्ड की बदहाल और जर्जर कहलाती थी उन जगहों पर सीसी सड़क निर्माण हुए भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सिर्फ विकास को महत्व देती हैं किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं करती उन्होंने देव तुल्य मतदाताओं से कहा कि वह एक बार फिर वार्ड से भाजपा को भरपूर आशीर्वाद प्रदान करें मुझे आशीर्वाद दे मैं आप लोगों से वादा करता हूं कि आप लोगों को किसी भी कार्य के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा और कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है वार्ड में वार्ड का प्रतिनिधि और नगर में परिषद भाजपा की होगी तो कड़ी से कड़ी मिलकर नगर और वार्ड में भरपूर विकास कार्य होंगे इसलिए भाजपा को आशीर्वाद दें और कड़ी से कड़ी को जोड़ें यही विनती मैं आप लोगों से करता हूं और कहा कि मैं हमेशा आप लोगों की सेवक बनकर सेवा करूंगा इतना विश्वास में आप लोगों को दिलाता हूं

Related Articles

Back to top button