नीमच

भाजपा की अधिकृत जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार श्रीमती जानीबाई शंभूलाल धाकड़ के समर्थन में शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री श्री सकलेचा विभिन्न ग्रामों में करेंगे जनसंपर्क नुक्कड़ सभाऐ

भाजपा की अधिकृत जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार श्रीमती जानीबाई शंभूलाल धाकड़ के समर्थन में

शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा विभिन्न ग्रामों में करेंगे जनसंपर्क नुक्कड़ सभाऐ

सिंगोली:- जिला पंचायत सदस्य पद हेतु वार्ड क्रमांक एक से भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार हंसमुख मिलनसार क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने के लिए दृढ़ संकल्पित मतदाताओं की पहली पसंद बन चुकी श्रीमती जानीबाई शंभूलाल धाकड़ के समर्थन में शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के सुक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा क्षेत्र के आदिवासी अंचल ग्राम कोज्या से चुनाव अभियान का शुभारंभ करते हुए नुक्कड़ सभाएं एवं जनसंपर्क करेंगे तथा जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार श्रीमती जानीबाई शंभूलाल धाकड़ को पतंग चुनाव चिन्ह पर अधिक से अधिक मतदान कर विजय बनाने की अपील करेंगे प्रदेश के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा दोपहर 2:00 बजे क्षेत्र के आदिवासी अंचल ग्राम कोज्या से पंचायत चुनाव अभियान का शुभारंभ करते हुए धुआंधार जनसंपर्क करेंगे कैबिनेट मंत्री श्री सकलेचा 3:00 बजे अंबा 4:00 परलाई 5:00 बजे कबरिया 6:00 बजे पीपलीखेड़ा 7:00 बजे शैहणातलाई 8:00 बजे झांतला में जनसंपर्क कर भाजपा की अधिकृत जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार श्रीमती जानीबाई शंभू लाल धाकड़ सहित जनपद सदस्यों के पक्ष में जनसंपर्क करेंगे और सभी उम्मीदवारों को विजय बनाने की अपील करेंगे इस दौरान भाजपा के जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम, मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़, जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार श्रीमती जानीबाई शंभूलाल धाकड़ सहित जनपद पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार और भाजपा के कई पदाधिकारी दौरे में साथ रहेंगे।

Related Articles

Back to top button