नीमच

भाजपा की जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार श्रीमती जानीबाई शंभूलाल धाकड़ के समर्थन में शनिवार को कैबिनेट मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में करेंगे जनसंपर्क नुक्कड़ सभाएं

भाजपा की जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार श्रीमती जानीबाई शंभूलाल धाकड़ के समर्थन में

शनिवार को कैबिनेट मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में करेंगे जनसंपर्क नुक्कड़ सभाएं

नीमच:- जिला पंचायत सदस्य पद हेतु वार्ड क्रमांक एक से भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार हंसमुख मिलनसार क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने के लिए दृढ़ संकल्पित मतदाताओं की पहली पसंद बन चुकी श्रीमती जानीबाई शंभूलाल धाकड़ के समर्थन में शनिवार को क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के सुक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा नुक्कड़ सभाएं एवं जनसंपर्क करेंगे तथा जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार श्रीमती जानीबाई शंभूलाल धाकड़ को पतंग चुनाव चिन्ह पर अधिक से अधिक मतदान कर विजय बनाने की अपील करेंगे उक्त आशय की जानकारी मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ ने देते हुए बताया कि प्रदेश के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा प्रातः 10:00 बजे बोरदिया 10:30 बजे काकरिया तलाई 11:30 बजे डाबड़ा 12:00 बजे आनंदपुरा दोपहर 1:00 बजे कदवासा 2:00 बजे पलासिया 3:00 बजे खेड़ा 3:30 बजे थड़ोद 4:00 बजे धनगांव 5:00 बजे पटियाल और शाम 6:00 बजे सिंगोली में नगर निकाय चुनाव में भाजपा के अधिकृत पार्षद पद के उम्मीदवारों की बैठक लेंगे इस दौरान भाजपा के जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम, मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़, जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार श्रीमती जानीबाई शंभूलाल धाकड़ सहित जनपद पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार और भाजपा के कई पदाधिकारी कार्यकर्ता दौरे में साथ रहेंगे

Related Articles

2 Comments

  1. Take back your time—increase conversions by an average of 14x.

    That’s what AdCreative.ai can do for your agency.

    AdCreative.ai is a highly trained Artificial Intelligence that:

    -Generates your creatives
    -Uses proven design traits
    -Makes your life easier

    Plus: New Users get $500 worth of Google Ad Credits for FREE.

    Sign up today. Cancel anytime.

    Try 100% free for 7 days -> https://free-trial.adcreative.ai/lvtsm77lqdep

Back to top button