भाजपा की जीत हर मतदाता की जीत इस बार नेता नहीं बेटी को चुने डूंगरिया किशनपुरा झांतला मैं श्रीमती धाकड़ ने किया जनसंपर्क मिला अपार जनसमर्थन

*भाजपा की जीत हर मतदाता की जीत इस बार नेता नहीं बेटी को चुने ——जानी बाई शंभूलाल धाकड़ जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार क्रमांक (एक)*
*डूंगरिया किशनपुरा झांतला में श्री मती धाकड़ ने किया जनसंपर्क मिला अपार जन समर्थन*
सिंगोली:- भाजपा की जीत ही हर मतदाता की जीत है इस बार आप क्षेत्र के विकास के लिए नेता नहीं बेटी को चुने ताकि आपको हर कार्य के लिए नेता के पास नहीं जाना पड़े और आपका हर कार्य घर बैठे ही समय पर हो जाए यह विश्वास दिलाने में आप लोगों के बीच आई हूं उक्त बातें जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार श्रीमती जानी बाई शंभू लाल धाकड़ ने डूंगरिया किशनपुरा झांतला मैं जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं का आशीर्वाद लेते हुए कही श्रीमती धाकड़ ने कहा कि हर बार जिला पंचायत सदस्य के लिए आप नेता को चुनते आये हैं कई बार चुनने के बावजूद भी आज तक क्षेत्र में विकास की ओर ध्यान नहीं दिया गया और ना ही आपकी बातों को गंभीरता से लिया गया अगर उनके द्वारा ध्यान दिया गया होता तो आज ग्रामीण अंचल की तस्वीर ही कुछ और होती उन्होंने महिला और पुरुष मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है आपका दिया गया एक एक मत क्षेत्र में विकास की नई इबादत लिखेगा इसलिए लोगों की झूठी बातों वादों और दिलासों में आए बिना पतंग चुनाव चिन्ह पर अपना अमूल्य वोट दें और क्षेत्र के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये मैं आप लोगों को विश्वास दिलाती हूं कि आपके द्वारा दिया गया मत व्यर्थ नहीं जाएगा मैं आप लोगों के बीच पैदा हुई किसान परिवार व गांव की बेटी हूं झूठे वादे और झूठे दिलासे देना मेरी फितरत में नहीं है इस बार के चुनाव में आप नेता नहीं आपके बीच की बेटी को चुने और भाजपा को मजबूत करें यही अपील करने और आप लोगों का आशीर्वाद लेने में आपके बीच आयी हु क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान श्रीमती धाकड़ और उनके प्रतिनिधि पति श्री शंभूलाल धाकड़ को अपार जनसमर्थन मिल रहा है