नीमच

भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने संभाली जानीबाई शंभूलाल धाकड़ के चुनाव अभियान की कमान जन जन की यही पुकार जनसेवक बेटी अबकी बार का दिया नारा

*भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने संभाली जानीबाई शंभूलाल धाकड़ के चुनाव अभियान की कमान*

*जन जन की यही पुकार जनसेवक बेटी अबकी बार का दिया नारा*

सिंगोली:- जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार जानीबाई शंभूलाल धाकड़ के समर्थन में क्षेत्र के युवा भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव अभियान की कमान संभालते हुए जन जन की यही पुकार जानीबाई शंभूलाल धाकड़ अबकी बार का नारा दीया युवा कार्यकर्ताओं ने श्रीमती धाकड़ के समर्थन में बुधवार को वार्ड क्षेत्र के फुसरिया, पटीयाल, जराड, धोगवा, बोहडा, कछाला, कबरीया, प्रेमपुरा, अथवा, डाबड़ा, नेराल, महुपुरा, कदवासा, अनेड, धारडी, अरनिया, कातर, देवपुरिया, लाडपुरा, सलोदा, शेहणातलाई, थडोद, धनगांव, आदि ग्रामों में जनसंपर्क कर क्षेत्र विकास के लिए भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार श्रीमती जानीबाई शंभूलाल धाकड़ को पतंग चुनाव चिन्ह पर मतदान कर विजयी बनाने की अपील की कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण अंचल में घर-घर जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं से कहा कि क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए ग्राम से लेकर प्रदेश तक कड़ी जोड़ें तभी जाकर क्षेत्र में भरपूर विकास संभव हो सकता है उन्होंने कहा कि यह हमारे क्षेत्र का सौभाग्य है कि भाजपा ने जिला सरकार में प्रतिनिधित्व करने के लिए आप हम सब की बहन और हमारे क्षेत्र की बेटी हंसमुख मिलनसार विकास की सोच रखने वाली जानीबाई धाकड़ को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है युवा कार्यकर्ताओं ने महिला पुरुष और युवा मतदाताओं से आह्वान किया कि वे क्षेत्र विकास के लिए शासन की योजनाओं को आम गरीबों तक पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ पहुंचाने के लिए पतंग चुनाव चिन्ह पर मतदान कर हमारे क्षेत्र की बेटी और बहन को आशीर्वाद प्रदान करें ग्रामीण अंचल में भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखने को मिला

Related Articles

Back to top button