होम

भाजपा जिला महिला मोर्चा की घोषणा में रामपुरा को मिला स्थान, श्रीमती प्रमिला सारु बनी जिला मंत्री!

रामपुरा— भारतीय जनता महिला मोर्चा के जिला कार्यकारिणी की घोषणा में रामपुरा मंडल को स्थान मिलते हुए जहां जिला मंत्री पद पर श्रीमती प्रमिला-रूपेश सारु की नियुक्ति हुई है, वही मंडल अध्यक्ष पद पर श्रीमती रंजना बबलू शर्मा को नियुक्त किया गया है, जहां पूरे जिले में सभी क्षेत्रों मैं महिलाओं को स्थान मिला है वहीं रामपुरा में भी 2 पदों पर स्थान मिलने पर भाजपा पार्टी में हर्ष व्याप्त है! इस अवसर पर श्रीमती प्रमिला सारु ने बताया कि संगठन ने जो मुझे दायित्व दिया है उसके लिए मैं पूरे कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करूंगी वही संगठन को मजबूत करने एवं महिलाओं को आगे लाने की भरपूर कोशिश करूंगी! मैं इस अवसर पर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती मीना जायसवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री पवन पाटीदार, क्षेत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता, कैबिनेट मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा, क्षेत्रीय विधायक श्री माधव मारू, नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार सहित वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त करती हु जिन्होंने मुझे यह महत्वपूर्ण दायित्व दिया है जिसका में पूरी ईमानदारी से पालन करूंगी!

Related Articles

Back to top button