चित्तौड़गढ़

भाजपा नेता माथुर के स्वागत कार्यक्रम मे अपनी हि पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता का हुआ अपमान क्या है पुरा मामला जानने के लिए पढ़े खबर

IMG 20221117 WA0059 c1b2c31bभाजपा के राष्ट्रीय नेता माथुर के स्वागत कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के अग्रणी नेता सीए गुणवन्त लाल शर्मा के खिलाफ हुई बदतमीजी को ब्राह्मण समाज बर्दाश्त नही करेगा ।

सीए शर्मा की भाजपा से विधानसभा उम्मीदवार की दावेदारी करने का डर सता रहा है भाजपा नेताओं को।

छोटीसादडी। मंगलवार रात्रि 9 बजे भाजपा केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य भाजपा के राष्ट्रीय नेता ओम प्रकाश माथुर के स्वागत कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के संरक्षक सीए गुणवन्त लाल शर्मा के साथ रात्रि में 11 बजे वणडर सीमेंट में निम्बाहेडा तहसील के  भाजपा मण्डल अध्यक्ष एवम पुर्व उपप्रधान अशोक जाट द्वारा की गई बदतमीजी गाली गलोच तथा डराने धमकाने के प्रयास की निंदा करते हुए ब्राह्मण समाज ने रोष जताया है।तथा  ब्राह्मण समाज उपप्रधान जाट के विरुद्ध उपखण्ड अधिकारी जिला कलेक्टर  को ज्ञापन देगी तथा पुलिस अधीक्षक से इस पुरे प्रकरण की जाच करंने की मांग करेगी ।  तथा   इस कृत्य के पिछे किन किन लोगो का हाथ है  उनका पता लगाने की मांग की जाएगी । ज्ञातव्य है कि  सीए गुणवन्त लाल शर्मा रात्रि में  वहा भाजपा पदाधिकारियों के स्वागत कार्यक्रम के पश्चात साथ सीए गुणवत लाल शर्मा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वणडर सीमेंट में रुके भाजपा पदाधिकारियों से मिलने गये थे। ब्राह्मण समाज के लोगों ने बताया कि ब्राह्मण समाज के संरक्षक गुणवंत लाल शर्मा पिछले तीन चुनावों से निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर दावेदारी करते आ रहे हैं। जिसका डर भाजपा नेताओं को सता रहा है।

Related Articles

Back to top button