भाजपा पार्षद द्वारा नगर विकास के कार्यों को लेकर पत्र दिया
जीरन नगर परिषद द्वारा आयोजित की गई बैठक में भाजपा पार्षद द्वारा नगर विकास के कार्यों को लेकर नगर परिषद के सीएमओ ओपी नागर को पत्र सौंपा जिसमें आगामी परिषद की बैठक में शामिल कर नगर विकास में निम्न बिंदुओं
1 नगर की प्रमुख सड़क के किनारों की साइड भरने हेतु
2 नगर में प्रधानमंत्री आवास के लिए छूटे पात्र परिवारों को सूची बना कर प्रधानमंत्री आवास दिए जाएं
3 करोड़ों रुपए खर्च कर बनाए बनाए नया बस स्टेंड को पुनः शुरू किया जाए
4 नगर परिषद द्वारा नगर के अति प्राचीन स्थलों पर्यटक के रूप विकसित करने
5 प्रमुख रोड श्री गणेश मंदिर से मंडी
हायर सेकेंड्री स्कूल के से बीस भुजा माता मं
तक डिवाइड रोड बनाया जावे
6 कांजी हाउस के स्थान पर वाचनालय व आंगनवाड़ी बनाया जावे
7 श्री बीस भुजा माता जी मंदिर के पास बगीचा एव बालाजी मंदिर के पास के बगीचे की दीवारों पर रंगाई पुताई व बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला चकरी लगाने हेतु
8 नया बस स्टैंड पुनः प्रारंभ करने हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने
चौराहे सौंदर्य करण कर सीसी बनाने हेतु
9 नगर पेयजल के लिए पाइप लाइन डाली उसके बाद की जर्जर सीसी रोड मरम्मत किए जावे कार्यों को लेकर जीरन नगर परिषद के सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन राजौरा,नगर परिषद के विधायक प्रतिनिधि किशन अहिरवार,भाजपा पार्षद विनोद पाटीदार,यशोदा मधुसूदन राजौरा, गायत्री बबलू भिलावत,अनीता दिलीप सुथार संध्या विकास सुथार ,प्रभा राजेश लक्षकार ,किरण किशन अहिरवार आदि नगर विकास की कार्यों लेकर पत्र दिया